स्टार ऑलराउंडर Ben Stokes के पिता का निधन, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता का निधन हो गया है। बेन स्टोक्स के पिता गेड 65 वर्ष के थे । वह पिछले एक साल से ब्रेंन कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।
हाल ही के दिनों में आईपीएल से पहले स्टोक्स अपने पिता की देखभाल के लिए कुछ समय पहले एक महीने से ज्यादा समय तक क्राइस्टचर्च में थे । बेन स्टोक्स के पिता के निधन पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैँ।ईसीबी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, बेन स्टोक्स के पिता गेड के निधन के बाद हमारी संवेदनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।
AUS vs IND: सिडनी में धमाकेदार प्रदर्शन कर, Virat Kohli ने T20 प्रारूप में हासिल किया खास मुकाम
बता दें कि इन दिनों बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के साथ सीमित प्रारूप सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौर पर हैं। उन्होंने अफ्रीका में तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली । वहीं उन्हें वनडे मैचों की सीरीज से आराम दिया गया। वैसे कोरोना संक्रमण की वजह से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज को भी रद्द कर दिया गया।
बेन स्टोक्स के लिए काफी भावुक वक्त है और विश्व क्रिकेट भी उनके साथ है। स्टोक्स की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने ट्विटर पर शोक संदेश जारी किया। लिखा है, गेड स्टोक्स को श्रद्धांजलि।आप हमारे क्रिकेट परिवार में सबसे महान पात्रों में से एक थे, बेन स्टोक्स हम इस दुख में आपके साथ हैं। ईश्वर आपको और आपके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।बता दें कि बेन स्टोक्स की गिनती विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडरों में होती है। पिछले साल उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
All our thoughts are with Ben Stokes and his family following the passing of his father, Ged.
pic.twitter.com/r1KYPQFuxD
— England Cricket (@englandcricket) December 8, 2020
RIP Ged Stokes. One of the greatest characters in our special cricket family.
We're with you Ben. Strength to you and your family
pic.twitter.com/jA2EA0DVIk
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) December 8, 2020


