Samachar Nama
×

Test क्रिकेट के लिए पिंक बॉल को सही मानते हैं Shane Warne , जानिए आखिर क्यों

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। शेन वॉर्न ने सभी टेस्ट मैचों के लिए गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किए जाने की वकालत की है।बता दें कि मौजूदा समय में डे – नाइट टेस्ट मैच के लिए ही गुलाबी गेंद का उपयोग किया जाता है जबकि सामान्य टेस्ट मैचों के लिए लाल गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। Virat
Test क्रिकेट के लिए पिंक बॉल को  सही मानते हैं  Shane Warne , जानिए  आखिर क्यों

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। शेन वॉर्न ने सभी टेस्ट मैचों के लिए गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किए जाने की वकालत की है।बता दें कि मौजूदा समय में डे – नाइट टेस्ट मैच के लिए ही गुलाबी गेंद का उपयोग किया जाता है जबकि सामान्य टेस्ट मैचों के लिए लाल गेंद का इस्तेमाल किया जाता है।

Virat Kohli का मुरीद हुआ यह ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉलर, तारीफ में कही बड़ी बात

Test क्रिकेट के लिए पिंक बॉल को  सही मानते हैं  Shane Warne , जानिए  आखिर क्यों इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे -नाइट मैच पिंक बॉल से ही खेला जा रहा है। इन सब बातों के बीच शेन वॉर्न ने सभी टेस्ट मैचों में पिंक बॉल का इस्तेमाल किए जाने की वकालत करते हुए कहा, मैं पिछले कुछ साल से कहता आ रहा हूं मेरा मानना है कि सभी टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद इस्तेमाल होना चाहिए।

AUS VS IND: एडिलेड टेस्ट में दिखी Team india की खराब फील्डिंग, खिलाड़ियों जमकर टपकाए कैच

Test क्रिकेट के लिए पिंक बॉल को  सही मानते हैं  Shane Warne , जानिए  आखिर क्यों दिन के मैचों में भी गुलाबी गेंद को देखने में आसानी होती है।दर्शक आसानी से देख सकते हैं । यह टीवी पर अच्छी लगती है ।इसलिए हमेशा गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करना चाहिए।शेन वॉर्न ने साथ ही कहा, 60ओवर्स के बाद इसे बदल सकते हैं क्योंकि यह नरम हो जाती है। मैं चाहूंगा कि हर टेस्ट में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल हो।

AUS vs IND :डेविड वॉर्नर की चोट पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी वापसी

Test क्रिकेट के लिए पिंक बॉल को  सही मानते हैं  Shane Warne , जानिए  आखिर क्यों बता दें कि शेन वॉर्न के इस सुझाव को अमल में लाया जाएगा यह नहीं यह देखने वाली बात ही रहती है। गौरतलब हो कि पिछले कुछ सालों में डे – नाइट टेस्ट मैचों का प्रचलन तेजी से बढा है ।इसका आयोजन रात में भी होता है और इसलिए पिंक बॉल इस्तेमाल की जाती है ताकि खिलाड़ियों को गेंद आसानी से दिख सके। टेस्ट क्रिकेट एक पारंपरिक खेल रहा है और इसमें समय-समय पर काफी बदलाव भी हुए हैं।Test क्रिकेट के लिए पिंक बॉल को  सही मानते हैं  Shane Warne , जानिए  आखिर क्यों

Share this story