NZ vs WI: Kane williamson ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोक दोहरा शतक
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में केन विलियसमन ने इतिहास रच दिया । उन्होंने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया। बता दें कि केन विलियमसन के अंतर्राष्ट्रीय करियर का यह तीसरा दोहरा शतक है।
AUS vs IND , Dream11 Team: अगर जीतना है ईनाम तो इन खिलाड़ियों पर लगाएं दांव
विलियमसन अब टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए 3 या उससे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं । गौर किया जाए तो न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा चार दोहरे शतक ब्रैंड मैक्कुलम के नाम दर्ज हैं।वेस्टइंडीज के खिलाफ केन विलियमसन ने पहले दिन 97 रन पर नाबाद रहे थे ।
AUS VS IND:ये तीन भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे T20I सीरीज , जानिए आखिरी क्यों
तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही उन्होंने सबसे पहले अपना शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 369 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया । इस दौरान उन्होंने 30 चौके भी लगाए । हैमल्टिन का मैदान हमेशा ही विलियमसन के लिए फेवरिट रहा है। यह दूसरा मौका रहा है जब हैमिल्टन के मैदान पर विलियमसन ने दोहरा शतक लगाया।
AUS VS IND : भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20I आज, जानिए पिच का हाल और कैसा रहेगा मौसम
इससे पहले उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ 200 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस मैदान पर अब तक 1200 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं वो 5 शतक भी लगा चुके हैं। यही नहीं विलियमसन ने यहां के मैदान पर 50 से ज्यादा के औसत के साथ बल्लेबाजी भी की है। बात दें कि पहला टेस्ट मैच के दूसरे दिन कीवी टीम ने अपनी 7 विकेट 519 रन पर घोषित की है । वहीं दूसरे दिन स्टंप तक वेस्टइंडीज का स्कोर बिना विकेट गंवाए 26 रन है । क्रीज पर जोन कैम्पबेल (22) और कार्गे ब्रैथवेट रहे थे। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शनकर वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया है।
New format, same result at @BayOvalOfficial for @glenndominic159. A first-class 100 for New Zealand A against @windiescricket A just a couple of pitches over from his T20 record hundred on Sunday. LIVE video scoring | https://t.co/1nCyzGLg3b #NZAvWIA pic.twitter.com/lra2qjFmM4
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 4, 2020

