Samachar Nama
×

IPL 2021: नाइट कर्फ्यू के बावजूद वानखेड़े स्टेडियम में ऐसे अभ्यास कर पाएंगे खिलाड़ी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 पर कोरोना का साया बना हुआ है। पहले कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के कुछ स्टाफ मेंबर भी कोरोना की चपेट में आए। बता दें कि आईपीएल 2021 के दस मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने हैं। IPL 2021: ऋषभ पंत
IPL 2021: नाइट कर्फ्यू  के बावजूद  वानखेड़े स्टेडियम में ऐसे  अभ्यास कर पाएंगे  खिलाड़ी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 पर कोरोना का साया बना हुआ है। पहले कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के कुछ स्टाफ मेंबर भी कोरोना की चपेट में आए। बता दें कि आईपीएल 2021 के दस मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने हैं।

IPL 2021: ऋषभ पंत की कप्तानी पर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, कह दी ये बात

IPL 2021: नाइट कर्फ्यू  के बावजूद  वानखेड़े स्टेडियम में ऐसे  अभ्यास कर पाएंगे  खिलाड़ी महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के केस देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू ऐलान किया हुआ है। ऐसे में सवाल उठ रहा था कि क्यों आईपीएल के मैच मुंबई से शिफ्ट किए जाएंगे। पर ऐसा नहीं होगा। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह वेन्यू शिफ्ट नहीं करने वाली। वहीं नाइट कर्फ्यू से पैदा होने वाली समस्या का भी समाधान हो गया।

SA vs PAK: दूसरे वनडे में हार के साथ ही पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका

IPL 2021: नाइट कर्फ्यू  के बावजूद  वानखेड़े स्टेडियम में ऐसे  अभ्यास कर पाएंगे  खिलाड़ी और सरकार ने मुंबई में होने वाले मैचों को लेकर नाइट कर्फ्यू के दौरान खिलाड़ियों के अभ्यास करने और टीमों को होटल में पहुंचने के लिए समय की पाबंदी से छूट दे दी है। कोरोना की वजह से राज्य सरकार ने 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी जिसके दिशानिर्देशों का पालन करने से मुंबई में होने वाले मैचों का समय बदलना पड़ता और खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो सकती है।

IPL 2021: नाइट कर्फ्यू  के बावजूद  वानखेड़े स्टेडियम में ऐसे  अभ्यास कर पाएंगे  खिलाड़ी ख़बर है कि सरकार ने टीमों के बायो बबल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 8 बजे के बाद भी अभ्यास करने की अनुमति दे दी है। बता दें कि मुंबई के वानखेड़े मैदान पर 10 मैचों में से 9 मैच शाम 7.30 बजे से खेले जाने हैं जबकि एक मैच दोपहर का है । इस मैदान पर पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा।IPL 2021: नाइट कर्फ्यू  के बावजूद  वानखेड़े स्टेडियम में ऐसे  अभ्यास कर पाएंगे  खिलाड़ी

IPL के इतिहास में इन पांच गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में तीन भारतीय

Share this story