Samachar Nama
×

IPL 2021:जानिए किस खिलाड़ी के सिर पर है Orange और Purple कैप

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के तहत अब तक रोमांचक और कांटे की टक्कर के मैच देखने को मिल रहे हैं। 14 वें सीजन के तहत अब तक 4 मैच हो चुके हैं। टूर्नामेंट के पांचवें मैच के तहत केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। इस मुकाबले से पहले हम गौर कर रहे
IPL 2021:जानिए किस खिलाड़ी के सिर  पर है Orange और  Purple कैप

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के तहत अब तक रोमांचक और कांटे की टक्कर के मैच देखने को मिल रहे हैं। 14 वें सीजन के तहत अब तक 4 मैच हो चुके हैं। टूर्नामेंट के पांचवें मैच के तहत केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। इस मुकाबले से पहले हम गौर कर रहे हैं किस खिलाड़ी के पास ऑरेंज और किस खिलाड़ी के पास पर्पल कैप है।

Rajasthan Royals vs Punjab Kings:राजस्थान पर रोमांचक जीत के बाद जानिए क्या कुछ बोले कप्तान केएल राहुल

IPL 2021:जानिए किस खिलाड़ी के सिर  पर है Orange और  Purple कैप

IPL 2021 Orange Cap:-
आईपीएल के 14 वें सीजन के अब तक हुए मैचों के बाद ऑरेंज कैप फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के पास है।सैमसन एक मैच में 119 रनों की पारी खेलकर रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में इस सीजन के तहत केएल राहुल का नाम आता है।ऑरेंज कैप में खिलाड़ियों के बीच जंग होती नजर आ रही है और कोई भी किसी को पछाड़ सकता है।

पिता ऑटो चालक और भाई ने कर ली थी खुदकुशी, तमाम मुश्किलों से जूझ Chetan Sakariya बने IPL के स्टार

IPL 2021:जानिए किस खिलाड़ी के सिर  पर है Orange और  Purple कैप

केएल राहुल 91 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं । वहीं दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन 85 रन के साथ तीसरे नंबर पर है, चौथे नंबर पर 80 रनों के साथ केकेआर के नितीश राणा और पांचवें स्थान पर 72 रनों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ हैं।

RR vs PBKS: दीपक हुड्डा ने 6 छक्के की मदद से जड़ी तूफानी फिफ्टी, नाम किया IPL का अद्भुत रिकॉर्ड

IPL 2021:जानिए किस खिलाड़ी के सिर  पर है Orange और  Purple कैप

IPL 2021 Purple Cap:-
दूसरी ओर पर्पल कैप की बात की जाए तो यह आरसीबी के हर्षल पटेल के पास है ,जिन्होंने अपने पहले ही मैच में 5 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर तीन विकेट के साथ राजस्थान रॉयल्स के चेतन सकारिया हैं। तीसरे नंबर पर 3 विकेट के साथ पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह हैं ।इस सूची में चौथे और पांचवे नंबर पर दो- दो विकेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स के क्रिस वोक्स और अवेश कौन हैं।

Share this story