Samachar Nama
×

पिता ऑटो चालक और भाई ने कर ली थी खुदकुशी, तमाम मुश्किलों से जूझ Chetan Sakariya बने IPL के स्टार

जयपुर स्पोर्ट्सडेस्क। आईपीएल 2021 के चौथे मुकाबले के तहत राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। मुकाबले में राजस्थान भले ही हार गई लेकिन डेब्यू मैच में शानदार प्रर्शन करके चेतन सकारिया सुर्खियों में आ गए हैं। चेतन सकारिया ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए डेब्यू मैच सिर्फ 31 देकर 3 अहम
पिता ऑटो चालक और भाई ने कर ली थी खुदकुशी, तमाम मुश्किलों से जूझ  Chetan Sakariya बने IPL के स्टार

जयपुर स्पोर्ट्सडेस्क। आईपीएल 2021 के चौथे मुकाबले के तहत राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। मुकाबले में राजस्थान भले ही हार गई लेकिन डेब्यू मैच में शानदार प्रर्शन करके चेतन सकारिया सुर्खियों में आ गए हैं। चेतन सकारिया ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए डेब्यू मैच सिर्फ 31 देकर 3 अहम विकेट हासिल किए और वह आईपीएल के नए स्टार बन गए ।

RR vs PBKS: दीपक हुड्डा ने 6 छक्के की मदद से जड़ी तूफानी फिफ्टी, नाम किया IPL का अद्भुत रिकॉर्ड

पिता ऑटो चालक और भाई ने कर ली थी खुदकुशी, तमाम मुश्किलों से जूझ  Chetan Sakariya बने IPL के स्टार चेतन सकारिया की कहानी भावुक कर देने वाली रही है। उन्होंने तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए आईपीएल तक का सफर तय किया है। चेतन सकारिया ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता एक समय पर परिवार का पेट लान के लिए ऑटो चलात थे । 2 साल पहले उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।

IPL 2021: संजू सैमसन ने बतौर कप्तान रचा इतिहास ,कर दिया यह बड़ा कारनामा

पिता ऑटो चालक और भाई ने कर ली थी खुदकुशी, तमाम मुश्किलों से जूझ  Chetan Sakariya बने IPL के स्टार उन्होंने बताया कि 5 साल तक उनके घर में देखने के लिए टीवी तक नहीं था।चेतन सकारिया की मुश्किलें यही खत्म नहीं हुईं, उनके भाई ने इसी साल जनवरी में आत्महत्या भी कर थी ।सकारिया उस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे थे और वो घर पर पर भी नहीं थे और वो घर पर भी नहीं थे।

 RR vs PBKS: संजू सैमसन का शतक गया बेकार, पंजाब ने राजस्थान को 4 रन से दी रोमांचक मात

पिता ऑटो चालक और भाई ने कर ली थी खुदकुशी, तमाम मुश्किलों से जूझ  Chetan Sakariya बने IPL के स्टारटूर्नामेंट के दौरान उनका परिवार बहाना बनाकर उनके भाई की मौत की बात टालता रहा ।बाद में ही चेतन सकारिया को अपने भाई की मौत का पता चला। बता दें कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेतन सकारिया को अपने साथ जोड़ा है। राजस्थान रॉयल्स चेतन सकारिया से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी और उन्होंने पहले ही मैच के तहत खुद को साबित करने का काम किया है।

पिता ऑटो चालक और भाई ने कर ली थी खुदकुशी, तमाम मुश्किलों से जूझ  Chetan Sakariya बने IPL के स्टार

Share this story