Breaking,IPL 2021, MI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने जीत के लिए आरसीबी को दिया 160 रनों का लक्ष्य
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 का आगाज मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मुकाबले से हुआ है।दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया ।वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने बड़ा स्कोर खड़ा किया है।
IPL 2021: युजवेंद्र चहल ने हासिल किया बड़ा मुकाम, इस खास क्लब में हुए शामिल
मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाने का काम किया।मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया है।मुंबई इंडियंस के लिए क्रिस लिन ने 35 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली।
IPL 2021, MI vs RCB : आरसीबी ने पहले ही मैच में इन तीन खिलाड़ियों को दिया डेब्यू का मौका
वहीं सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के के साथ 31 रन बनाए।वहीं ईशान किशन ने 19 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली । इसके अलवा रोहित शर्मा ने 15 गेंदों में 19 रन बनाए।वहीं आरसीबी के लिए शानदार गेंदबाजी हर्शल पटेल ने की उन्होंने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं काइल जैमीसन ने एक विकेट लिया और वाशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला।
Breaking: IPL 2021, MI vs RCB: मुंबई इंडिंयस और आरसीबी ने पहले ही मैच में उतारी ये प्लेइंग XI
मुंबई इंडिंयस ने आरसीबी को बड़ा लक्ष्य दिया है । अब अगर आरसीबी को जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना है तो बल्लेबाजों को चलना जरूरी है । विराट कोहली , एबी डीविलियर्स जैसे बेहतरीन बल्लेबाज आरसीबी के पास हैं। वह रजत पाटीदार को मौका दिया है।माना जा रहा है कि मुकाबले आरसीबी के लिए विराट कोहली ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस को भी कम नहीं आंका जा सकता है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने जैसा शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है, टीम के गेंदबाज भी वैसा ही घातक प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।

