Samachar Nama
×

BBL 2020:राशिद खान ने लपका हैरतअंगेज कैच, वीडियो तेजी के साथ हुआ वायरल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। बैग बैश लीग के 10 वें सीजन में शानदार और रोमांचक मैच ही देखने को मिल रहे हैं। होबार्ड हुर्रिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच भी एक कांटे की टक्कर का मैच हुआ । एडिलेड की टीम भले ही मैच हार गई हो लेकिन मुकाबले में राशिद खान ने अपनी शानदार फील्डिंग
BBL 2020:राशिद खान ने लपका  हैरतअंगेज कैच, वीडियो तेजी के साथ हुआ वायरल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। बैग बैश लीग के 10 वें सीजन में शानदार और रोमांचक मैच ही देखने को मिल रहे हैं। होबार्ड हुर्रिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच भी एक कांटे की टक्कर का मैच हुआ । एडिलेड की टीम भले ही मैच हार गई हो लेकिन मुकाबले में राशिद खान ने अपनी शानदार फील्डिंग से हर किसी का दिल जीत लिया।

Harbhajan Singh ने बताया कारण, कंगारू पिचों पर क्यों घातक हैं Nathan Lyon

BBL 2020:राशिद खान ने लपका  हैरतअंगेज कैच, वीडियो तेजी के साथ हुआ वायरल मुकाबले में राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से एक विकेट झटका, वहीं कोलिन इंगराम का मैदान पर शानदार कैच भी लपका । बता दें कि मुकाबले में होबार्ट की टीम मजबूत स्थिति में थी और टीम ने एक वक्त में 2 विकेट पर 15 ओवर का खेल होने के बाद 137 रन बना लिए थे।

AUS VS IND: जानिए किसने Hanuma Vihari को टीम इंडिया का बताया VVS Laxman

BBL 2020:राशिद खान ने लपका  हैरतअंगेज कैच, वीडियो तेजी के साथ हुआ वायरल तभी पीटर सिडल गेंदबाजी करने आए और उनका सामना किया कोलिन इंगराम ने ।सिडल की गेंद पर इंगराम ने बड़ा शॉट लगाया लेकिन राशिद ने बाउंड्री पर कैच लपक लिया। कैच लपकने के बाद राशिद का बैलेंस बिगड़ गया और वो बाउंड्री के पार जा रहे थे। पर यहां उन्होंने बड़ी ही चतुराई के साथ गेंद को मैदान की ओर उछाला और बाद में फिर से लपक लिया।

MS Dhoni के इस Tweet ने साल 2020 में बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

BBL 2020:राशिद खान ने लपका  हैरतअंगेज कैच, वीडियो तेजी के साथ हुआ वायरल एक तरह से राशिद खान का यह एक हैरतअंगेज कैच था जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। यही नहीं सोशल मीडिया पर राशिद खान को कैच लेते हुए वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और फैंस इसे पसंद कर रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि राशिद खान अपनी शानदार फील्डिंग के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। यही नहीं वह आईपीएल सहित कई टी 20 लीगों में भी अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों लेते हैं।BBL 2020:राशिद खान ने लपका  हैरतअंगेज कैच, वीडियो तेजी के साथ हुआ वायरल

Share this story