AUS vsIND : Ajinkya Rahane की कप्तानी के मुरीद हुए Virender Sehwag, कह दी बड़ी बात
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते भारतीय टीम के साथ नहीं हैं।
AUS vs IND: टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन, जानें Boxing Day Test के पहले दिन की बड़ी बातें

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे शानदार कप्तानी करते हुए नजर आए। अजिंक्य रहाणे की रणनीति के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के तहत 195 रन ही बना सकी। यही नहीं अजिंक्य रहाणे की कप्तानी से दिग्गज भी प्रभावित हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी अजिंक्य रहाणे की कप्तानी से प्रभावित हो गए हैं।
AUS VS IND: विराट की गैरमौजूदगी में Ajinkya Rahane की शानदार कप्तानी, कंगारुओं को टेकने पड़े घुटने
वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर रहाणे को लेकर लिखा कि, रहाणे की शानदार कप्तानी और कुछ बेहतरीन गेंदबाजी बदलाव , साथ ही उम्दा फील्ड सजावट, बाकी का काम गेंदबाजों ने किया । अश्विन, बुमराह और सिराज ने शानदार बॉलिंग की । सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर आउट करने को लेकर भी खुशी जाहिर की।उन्होंने साथ ही लिखा, मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑलआउट करना सुखद है।
AUS Vs IND : डेब्यू मैच में मैदान पर उतरते ही Shubman Gill ने रचा इतिहास, किया ये कमाल
अब बल्लेबाजों के पास मौका है कि वो इतना स्कोर बनाए कि उन्हें चौथी पारी में 36 रनों से ज्यादा रन न बनाने पड़ें। सहवाग ने यहां 36 रनों की बात इसलिए की क्योंकि भारत सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में 36 रन ही बना सकी थी। बता दें कि मैच की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया । बुमराह ने 4 विकेट तो वहीं अश्विन ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज दो विकेट और जडेजा के खाते में एक विकेट आया ।इन गेंदबाजों के प्रदर्शन के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई।


