AUS VS IND: क्यों पिंक बॉल से ही खेला जाता है Day-Night Test मैच, जानिए क्या है कारण
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डे -नाइट टेस्ट होगा। एडिलेड में होने वाला यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा । पिंक बॉल से अब तक कंगारू टीम सफल रही है और जिसने सबसे ज्यादा 5 मैच जीते हैं ।
AUS vs IND: पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, देखें यहां
पिछले साल भारत ने पहली बार पिंक बॉल टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जहां उसे जीत मिली थी। हर किसी के ज़ेहन में यह सवाल उठता है कि डे – नाइट टेस्ट मैच के लिए पिंक बॉल का इस्तेमाल ही क्यों किया गया। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी सफेद जर्सी को पहनकर खेलते हैं और इसलिए उसमें लाल रंग का इ्स्तेमाल होता है। ऐसे ही वनडे में रंगीन कपड़ों में खिलाड़ी होते हैं तो वहां सफेद गेंद का इस्तेमाल किया जाता है।
AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया पहुंचे Rohit Sharma, अब चुनौतीपूर्ण होगा क्वारंटाइन पीरियड
डे – नाइट टेस्ट के लिए पहले पीली और नारंगी गेंदों का इस्तेमाल किया गया था लेकिन इस बारे में मैच कवर कर रहे कैमरामैन ने अपनी परेशानी जाहिर की थी और कि ऑरेंज कलर को कैमरा के लिए कैप्चर कर पाना काफी मुश्किल होता है ।
इस टीम के साथ क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे Suresh Raina,खुद किया ऐलान
यह गेंद दिखाई नहीं देती है। यही शिकायत खिलाड़ियों की भी रही है और इसलिए पिंक बॉल चुनी गई ताकि रात में आसानी से दिखाई दे। जब दिन रात टेस्ट मैच के लिए गुलाबी रंग की गेंद को चुना गया था तो सबसे बड़ी चुनौती यह रही थी कि कैसा पिंक कलर हो। इसके लिए करीब पिंक के 16 शेड्यस ट्राई किए गए । पिंक बॉल के विकास के दौरान भी की परिवर्तन हुए हैं।

