AUS vs IND ,Test Series :चार ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शायद ही मिले मौका
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से खेली जाएगी। सीरीज के लिए भारतीय टीम के पास कई खिलाड़ी हैं । पर ज्यादा विकल्प होने की वजह से कुछ ऐसे खिलाड़ी रहेंगे जिन्हें शायद ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सके।
AUS VS IND: एलन बॉर्डर ने बताया ,David warner की जगह कौन कर सकता है ओपनिंग

ऋषभ पंत -ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन मौका मिलने के अवसर बेहद कम नजर आ रहे है। बता दें कि टीम के साथ मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रिद्धिमान साहा हिस्सा हैं। रिद्धिमान साहा ने हाल ही में अभ्यास मैच के तहत भी बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाया।

शुभमन गिल – भारतीय टेस्ट टीम में शुभमन गिल को जगह दी गई है। पर इस बल्लेबाज के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं होगा। बता दें कि टॉप ऑर्डर टीम के पास मयंक अग्रवाल , पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज होंगे, वहीं मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे, पुजारा और विराट कोहली की वजह से गिल की जगह नहीं बनती है।
Virat Kohli नहीं बल्कि Ajinkya Rahane की कप्तानी का मुरीद हुआ ये कंगारू दिग्गज, कही बड़ी बात

मोहम्मद सिराज –
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी प्लेइंग इलेवन में जगह आसानी से नहीं मिलने वाली है। बता दें कि टीम के पास मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव जैसे तीन मुख्य तेज गेंदबाज हैं, वहीं नवदीप सैनी के रूप में एक विकल्प उपलब्ध है। ऐसे में सिराज के लिए जगह नहीं बनती है।

मयंक अग्रवाल- मौजूदा टेस्ट सीरीज के लिए जो भारतीय टीम चुनी गई है उसमे ओपनिंग के कई विकल्प हैं ऐसे में मयंक अग्रवाल बतौर ओपनर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने के अवसर कम हो जाते हैं। वैसे भी अगर रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी होगी तो एक ओपनर की भरपाई तो वह ही कर देंगे।

