AUS vs IND, T20 Series: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ये हैं टॉप पांच बल्लेबाज
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज 4 दिसंबर से खेली जाएगी । इस सीरीज से पहले हम यहां उन पांच बल्लेबाज के जिक्र कर रहे हैं जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक हुए टी 20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
AUS VS IND: वनडे क्रिकेट में Virat Kohli ने रचा नया इतिहास, तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

विराट कोहली- लिस्ट में पहला नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली का आता है । विराट कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 मैचों की 15 पारियों में 584 रन बनाए हैं। विराट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाई स्कोर 90 रन रहा है। वहीं इस दौरान उन्होंने 64.88 की औसत और 147.10 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज की । विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 अर्धशतक भी जडे़ हैं।
Aus vs Ind: टी नटाजन ने भारत के लिए किया डेब्यू, बुमराह की लिस्ट में हुए शामिल

एरोन फिंच – लिस्ट में दूसरा नंबर कंगारू कप्तान एरोन फिंच का है। फिंच ने भारत के खिलाफ 13 टी 20 मैचों में 31.15 की औसत से 137.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 405 रन बनाए हैं। फिंच का हाई स्कोर 89 रन रहा है जबकि वह अब तक 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।

ग्लेन मैक्सवेल – कंगारू खिलाड़ी मैक्सवेल ने 13 मैचों की 12 पारियों में 35.30 की औसत और 145.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 353 रन बनाए हैं।मैक्सवेल ने अब तक 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़े हैं।

रोहित शर्मा – लिस्ट में चौथे नंबर पर हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 19 मैचों की 16 पारियों 22.71 की औसत और 133.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 318 रन बनाए हैं। रोहित ने कंगारुओं के खिलाफ 3 अर्धशतक जड़े हैं और उनका हाई स्कोर 79 रन रहा है।

महेंद्र सिंह धोनी- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। धोनी ने 17 मैचों की 15 पारियों में खेलते हुए 39.12 की औसत और 112.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 313 रन बनाए। धोनी का हाई स्कोर 48 रन रहा।

