AUS VS IND :चतुराई के साथ R Ashwin ने Steve smith को दिखाई पवेलियन की राह, देखें वीडियो
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही है और उसने अपने शुरुआती विकेट जल्द गंवा दिए।
टीम को स्टीव स्मिथ से शानदार पारी के उम्मीद थी लेकिन दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई। बता दें कि एक बार स्टीव स्मिथ को रन आउट होने से बचे और इसके बाद वह दबाव में आ गए थे। तभी भारतीय कप्तान ने अश्विन को गेंदबाजी पर लगाया। स्टीव स्मिथ वैसे स्पिनर अच्छे से खेलते हैं लेकिन इस बार वह अश्विन की गेंद पर ही विकेट गंवा बैठे।
AUS VS IND: ब्रेट ली ने बीच सीरीज में कमेंट्री छोड़ने का लिया फैसला, जानिए आखिर क्यों
आर अश्विन के ओवर की अंतिम गेंद पर स्टीव स्मिथ बिल्कुल चकमा खा गए । बता दें कि अश्विन की गेंद हवा में हल्की सी बाहर की तरफ आई और स्मिथ ऑफ स्पिन के लिए खेले, लेकिन गेंद हवा में ड्रिफ्ट होने के बाद सीधी रह गई।गेंद ने बल्ले से किनारा लिया जिसे पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने लपक लिया।
AUS vs IND: जानिए आखिर क्यों Mohammad shami ने छेद वाले जूते को पहन की गेंदबाजी
स्टीव स्मिथ का विकेट मिलना भारतीय टीम के लिए एक बड़ी कामयाब रही । स्मिथ एक ऐसे बल्लेबाज हैं अगर वह मैदान पर टिक जाते तो भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर देते । स्मिथ भारत के खिलाफ 21 टेस्ट पारियों के बाद 5 से कम रन बनाकर आउट हुए हैं।स्टीव स्मिथ का विकेट हासिल करके भारतीय टीम ने मैच में वापसी की है।भारतीय टीम की निगाहें अब कंगारू पारी को जल्द से जल्द समेटने पर रहने वाली हैं।
#Ashwin – the pain reliever got India n #ViratKohli relieved of #SteveSmith watch it
after the miss out of run out chance, under 5 runs first time in 21 test inning
#INDvAUS #AUSvIND #SteveSmith #ViratKohli #DC #PrithviShaw #Bumrah #Wade #Saha pic.twitter.com/PG3qvdow5r
— Anil Bhattar (@AnilBhattar2) December 18, 2020


after the miss out of run out chance, under 5 runs first time in 21 test inning