AUS vs IND:पृथ्वी शॉ के फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट की बढ़ा दी चिंता , क्या प्लेइंग xi से हो सकते हैं बाहर
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ंने से पहले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की फॉर्म ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ाकर रखी है। पृथ्वी शॉ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में भी अपना जलवा नहीं दिखा सके । यही नहीं पृथ्वी शॉ का खराब प्रदर्शन का सिलसिला काफी वक्त से चल रहा है।
AUS vs IND, Test Series: विराट की गैरमौजूदगी में कौन नंबर 4 पर करेगा बल्लेबाजी,ये हैं तीन विकल्प
बता दें कि न्यूजीलैंड के दौरे पर ओपनिंग करते हुए पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने तब 4 पारियों में 24.5 की औसत से सिर्फ 98 रन बनाए थे। इसके बाद वह आईपीएल में भी जलवा दिखाने में नाकाम रहे । आईपीएल 2020 में पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरुआती मैच में तो अच्छी पारी खेली लेकिन इसके बाद लय में नहीं दिखे ।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों प्रैक्टिस मैच में वो बड़ी पारी नहीं खेल सके । अब तक उन्होंने प्रैक्टिस मैच में 0, 19, 40 और 3 रनों की पारी खेली है।
Virat Kohli से कप्तानी सीखें Babar Azam, जानिए आखिर किसने दी ये सलाह
पृथ्वी शॉ इस प्रदर्शन के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच के लिए कप्तान विराट कोहली पृथ्वी शॉ पर शुभमन गिल को तरजीह दे सकते हैं। वैसे शुभमन गिल का प्रदर्शन प्रभावित करने वाला है ।
AUS VS IND: भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया में हुआ बदलाव, ये खिलाड़ी जुड़ा टीम के साथ
उन्होंने आईपीएल में केकेआर के लिए शानदार बल्लेबाजी की । आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कंगारू दौरे के लिए चुना गया। शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में मौका मिला। गिल ने टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन चुननी की कप्तान विराट कोहली के सामने चुनौती होगी।

