AUS vs IND: रिकी पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी , बताया- ये टीम जीतेगी टेस्ट सीरीज
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हुआ है । दोनों टीमों के बीच होने वाली इस भिड़ंत पर विश्व क्रिकेट की नजरें हैं और अनुमान लगा पाना आसान नहीं है कि कौन सी टीम सीरीज जीतेगी।
Kane Williamson के घर आई नन्ही परी, Virat Kohli ने इस अंदाज में दी बधाई
हालांकि सीरीज के आगाज से पहले ही दिग्गज खिलाड़ियों ने विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है।पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग ने पहले टेस्ट मैच से पहले इस बात का ऐलान कर दिया कि इस बार कौन सी टीम टेस्ट सीरीज जीतने वाली है। एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट मैच से पहले रिकी पोंटिंग ने सुनील गावस्कर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की ।
फोटो के साथ पोंटिंग ने ट्विटर पर लिखा, इंतजार नहीं कर सकता कॉमेंट्री के लिए इस इंसान के साथ पहली बार और काफी उत्सुक भी हूं मैदान पर 10 माह बाद फैन्स के वापस आने से। भविष्यवाणी 2-1 ऑस्ट्रेलिया। बता दें कि रिकी पोंटिंग सुनील गावस्कर के साथ इस मैच की कॉमेंट्री करने वाले हैं और इस बात को लेकर वह काफी उत्सुक हैं।
Aus vs Ind 1st Test LIVE: पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम, डिनर ब्रेक तक भारत ने गंवाए दो विकेट
साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इसबार ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीतेगी।गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की जीतने की बात पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न भी कर चुके हैं। एक तरह से कंगारू दिग्गज खिलाडी़ ऑस्ट्रेलिया को ही जीत का दावेदार मान रहे हैं। हालांकि इस बात को नहीं भूला जा सकता है कि साल 2018-19के कंगारू दौरे पर भारतीय टीम ने सभी भविष्यवाणियों को फेल करते हुए टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। तब टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से सीरीज जीती थी।
17 December: आज ही के दिन ‘अखंड भारत’ के लिए शतक जड़ा था इस दिग्गज खिलाड़ी ने

Can't wait to commentate alongside this man for the first time, and excited to be back at a ground with fans for the first time in 10 months. Predicting 2-1 Australia. #AUSvIND pic.twitter.com/UV5WEgi7LD
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) December 17, 2020

