AUS vs IND:सिडनी टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया को चुनौती दे सकती है ऑस्ट्रेलिया, देखें प्लेइंग XI
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भिड़ंत होगी। गुरुवार 7 जनवरी से खेले जाने वाले इस मैच के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
AUS VS IND: इस बड़े कप्तानी रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं Ajinkya Rahane
टीम इंडिया दो अहम बदलाव के साथ मैदान में उतरने वाली है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है जबकि युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मौका दिया गया है। वैसे इन सब बातों के बीच एक बड़ा सवाल यह है कि कंगारू टीम किन 11 खिलाड़ियों की साथ मैदान में उतरेगी।
AUS VS IND: तीसरे टेस्ट में Navdeep Saini को क्यों दिया गया मौका , ये है सबसे बड़ी वजह
अगर इस बारे में गौर किया जाए तो कंगारू कप्तान टिम पेन ने डेविड वॉर्नर की वापसी की पुष्टी कर दी है जो चोटिल चल रहे थे। वहीं वॉर्नर के साथ दूसरे ओपनर के रूप में विल वुकोवस्की मैदान में उतर सकते हैं। टीम के लिए बतौर ओपनर खेल रहे मैथ्य़ू वेड को ट्रेविस हेड की जगह दी जा सकती है। मैच की पूर्व संध्या पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि हमने प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर लिया है लेकिन इसका ऐलान फिलहाल नहीं कर रहे हैं।
AUS vs IND: पूर्व कंगारू खिलाड़ी ने Ravindra Jadeja को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
निश्चित तौर पर वॉर्नर के खेलने की प्रबल संभावना है लेकिन इस बारे में कुछ चर्चा की जाना बाकी है। बता दें कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हार मिली थी और इसलिए मेजबान टीम पर वापसी का दबाव हैं ।हालांकि देखने वाली बात रहती है कि भारतीय टीम को वह मात दे पाती या नहीं हैं।क्योंकि अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम के भी जीत के बाद हौसले बुलंद हैं।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन(कप्तान-विकेटकीपर), पैट कमिंस(उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड
भारत की प्लेइंग इलेवन – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी ।

