Samachar Nama
×

Border- Gavaskar Trophy में खेली गई 5 सबसे बड़ी और यादगार पारी, जानिए किन बल्लेबाजों ने दिखाया दम

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा। इस सीरीज के आगाज से पहले यहां बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली गईं सबसे बड़ी और यादगार पारियों का जिक्र कर रहे हैं। Virat Kohli नहीं बल्कि Ajinkya Rahane की कप्तानी का मुरीद हुआ ये कंगारू दिग्गज,
Border- Gavaskar Trophy में खेली गई 5 सबसे बड़ी  और यादगार पारी, जानिए  किन बल्लेबाजों ने दिखाया दम

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच प्रतिष्ठित टेस्ट  सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा। इस सीरीज के आगाज से पहले यहां बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली गईं सबसे बड़ी और यादगार पारियों का जिक्र कर रहे हैं।

Virat Kohli नहीं बल्कि Ajinkya Rahane की कप्तानी का मुरीद हुआ ये कंगारू दिग्गज, कही बड़ी बात

Border- Gavaskar Trophy में खेली गई 5 सबसे बड़ी  और यादगार पारी, जानिए  किन बल्लेबाजों ने दिखाया दम

माइकल क्लॉर्क – कंगारू दिग्गज खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने 3 जनवरी 2012 को सिडनी में खेलते हुए 329 रनों की बड़ी पारी खेली थी। क्लार्क ने इस दौरान मैदान पर 609 मिनट बल्लेबाजी की थी और 468 गेंदों का सामना करते हुए 39 चौके और 1 जड़ा था। क्लॉर्क के द्वारा खेली गई यह पारी यादगार पारियों में से एक है।

T20 WC 2021 के लिए विराट या रोहित में से किसे होना चाहिए कप्तान, जानिए पार्थिव पटेल की राय

Border- Gavaskar Trophy में खेली गई 5 सबसे बड़ी  और यादगार पारी, जानिए  किन बल्लेबाजों ने दिखाया दम

वीवीएस लक्ष्मण – भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके वीवीएस लक्ष्मण ने 11 मार्च 2001 को कोलकाता में 281 रनों की पारी खेली थी। वीवीएस ने मैदान पर 631 मिनट तक बल्लेबाजी की थी और इस दौरान अपनी पारी में 452 गेंदों का सामना करते हुए 44 चौके जड़े थे।

Sourav Ganguly अभी बने रहेंगे BCCI अध्यक्ष, बड़ी वजह आई सामने

Border- Gavaskar Trophy में खेली गई 5 सबसे बड़ी  और यादगार पारी, जानिए  किन बल्लेबाजों ने दिखाया दम

रिकी पोंटिंग – कंगारू टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी के तहत दो यादगार पारियां खेली हैं। सबसे पहले 26 दिसंबर 2003 को मेलबर्न में 257 रनों की पारी खेली। वहीं 12 दिंसबर 2003 को एडलीड में 242 रनों की पारी खेली।

Border- Gavaskar Trophy में खेली गई 5 सबसे बड़ी  और यादगार पारी, जानिए  किन बल्लेबाजों ने दिखाया दम

सचिन तेंदुलकर – भारत के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर ने 2 जनवरी 2004 को सिडनी में 241 रनों की पारी खेली थी। मैदान पर 613 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए तेंदुलकर ने 436 गेंदों का सामना किया था। इस दौरान सचिन ने 33 चौके जड़े थे।

Border- Gavaskar Trophy में खेली गई 5 सबसे बड़ी  और यादगार पारी, जानिए  किन बल्लेबाजों ने दिखाया दम

राहुल द्रविड़ – द वॉल के नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ का नाम भी इस लिस्ट में है। द्रविड़ ने 12 दिसंबर 2003 को एडलीड में 233 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 594 मिनटतक बल्लेबाजी करते हुए इस दौरान 446 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके और 1 छक्का जड़ा था।

Share this story