Samachar Nama
×

पवनपुत्र हनुमान की इन बातों को जीवन में अपनाए, कभी नहीं होंगे असफल

प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान कलयुग के सबसे सशक्त और जागृत देवता माने जाते हैं हनुमान जी गुणों की खान हैं उनके जैसा कोई दूसर हो ही नहीं सकता हैं हर कार्य में सफल होना हनुमान जी को आता हैं कार्य कैसा भी क्यों न हो हनुमान जी हर कार्य को कुशलतापूर्वक अंजाम देते
पवनपुत्र हनुमान की इन बातों को जीवन में अपनाए, कभी नहीं होंगे असफल

प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान कलयुग के सबसे सशक्त और जागृत देवता माने जाते हैं हनुमान जी गुणों की खान हैं उनके जैसा कोई दूसर हो ही नहीं सकता हैं हर कार्य में सफल होना हनुमान जी को आता हैं कार्य कैसा भी क्यों न हो हनुमान जी हर कार्य को कुशलतापूर्वक अंजाम देते हैं हनुमान जी से मनुष्य को सीख लेना चाहिए। प्रभु राम के भक्त हनुमान जी से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं हनुमान जी के जीवन से सीखने वाली बातें, तो आइए जानते हैं।पवनपुत्र हनुमान की इन बातों को जीवन में अपनाए, कभी नहीं होंगे असफल

पवनपुत्र हनुमान से संवाद कौशल में निपुणता सीखना चाहिए। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए संवाद कौशल में निपुण होना जरूरी हैं हनुमान जी जब माता सीता से लंका में पहली बार मिले तो उन्होंने अपने सवांद कौशल से ही माता सीता को विश्वास दिलाया कि प्रभु श्रीराम आएंगे और आपको इस लंका से ले जाएंगे।पवनपुत्र हनुमान की इन बातों को जीवन में अपनाए, कभी नहीं होंगे असफल मनुष्य के जीवन में विनम्रता का स्वभाव होना जरूरी हैं। विनम्र स्वभाव के धनी हैं पवनपुत्र हनुमान, लंका कूच करते समय जब बीच समुद्र में सुरसा नाम की एक राक्षसी ने उन्हें रोका और उनसे युद्ध करने लगी तब हनुमान जी ने सुरसा से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया। हनुमान जी ने विनम्र स्वभाव से सुरसा प्रसन्न हुई और उन्हें लंका की ओर जाने दिया। पवनपुत्र हनुमान की इन बातों को जीवन में अपनाए, कभी नहीं होंगे असफलबजरंगबली चाहते तो उसे मृत्यु लोक पहुंचा सकते थे मगर हनुमान जी ने ऐसा नहीं किया और विनम्रता पूर्व आग्रह किया। मनुष्य को अपने जीवन में इस बात का ध्यान रखना चाहिए। पवनपुत्र हनुमान ने अपने जीवन में हमेशा ही संयम रखा हैं श्रीराम की सेवा के एिल वह आजीवन ब्रह्मचारी रहे और हर काम को संयम रखकर ही पूरा किया। सफलता के लिए जीवन में संयम रखना जरूरी हैं। पवनपुत्र हनुमान की इन बातों को जीवन में अपनाए, कभी नहीं होंगे असफल

Share this story