Samachar Nama
×

Shoaib Akhtar ने किया दावा, इस पाकिस्तानी गेंदबाज के आगे रोने लगे थे एबी डीविलियर्स

जयपुर स्पो्र्टस डेस्क।। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं और अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में भी रहते हैं। हाल ही में दावा करते हुए उस गेंदबाज का नाम बताया जिससे बल्लेबाज खौफ खाते थे NZ vs PAK 2nd Test: Kane Williamson ने ठोका
Shoaib Akhtar  ने किया दावा, इस पाकिस्तानी गेंदबाज के आगे रोने लगे  थे एबी डीविलियर्स

जयपुर स्पो्र्टस डेस्क।। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं और अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में भी रहते हैं। हाल ही में दावा करते हुए उस गेंदबाज का नाम बताया जिससे बल्लेबाज खौफ खाते थे

NZ vs PAK 2nd Test: Kane Williamson ने ठोका शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Shoaib Akhtar  ने किया दावा, इस पाकिस्तानी गेंदबाज के आगे रोने लगे  थे एबी डीविलियर्स यहां तक की दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स तो उस गेंदबाज के सामने रोने लगे थे। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि वसीम अकरम से भी बड़ा जिसको मैंने गेंदबाजी करते देखा है, वो मोहम्मद आसिफ है। मैंने असल में आसिफ का सामना करते समय बल्लेबाजों को रोते हुए देखा है ।

महानतम खिलाड़ियों की इस खास लिस्ट के तहत Virat Kohli ने हासिल किया दूसरा स्थान

Shoaib Akhtar  ने किया दावा, इस पाकिस्तानी गेंदबाज के आगे रोने लगे  थे एबी डीविलियर्स साथ ही कहा, लक्ष्मण ( वीवीएस लक्ष्मण) ने एक बार कहा था – इसका सामना मैं कैसा कर सकता हूं। एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान एबी डीविलियर्स तो सच में रोने लगा था। बता दें कि मोहम्मद आसिफ का करियर छोटा रहा है। 2010 में इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडिल में शामिल होने पर आईसीसी ने उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था।

AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया – भारत की टेस्ट सीरीज पर रद्द होने का मंडराया खतरा, जानें क्या है वजह

Shoaib Akhtar  ने किया दावा, इस पाकिस्तानी गेंदबाज के आगे रोने लगे  थे एबी डीविलियर्स मोहम्मद आसिफ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियत में 23 मैचों के तहत 106 विकेट लिए, वहीं 38 वनडे मैचों के तहत 46 विकेट हासिल किए।इसके अलावा 11 टी 20 मैचों के तहत 13 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। शोएब अख्तर ने भी मोहम्मद आसिफ के साथ क्रिकेट खेला और इसलिए उन्होंने इस बात का दावा किया है कि आसिफ एक खतरनाक गेंदबाज रहे हैं। बता दें कि शोएब अख्तर खुद भी विश्व क्रिकेट में अपनी खतरनाक गेंदबाजों के लिए मशहूर रहे हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।Shoaib Akhtar  ने किया दावा, इस पाकिस्तानी गेंदबाज के आगे रोने लगे  थे एबी डीविलियर्स

Share this story