Samachar Nama
×

Saif Ali Khan on Rockstar Film: रणबीर कपूर से पहले बॉलीवुड के इस अभिनेता को आफर हुई थी रॉकस्टार

दोस्तों साल 2011 मेें रिलीज हुई इम्तियाज़ अली निर्देशन में बनी फिल्म रॉकस्टार तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी नजर आए थे। फिल्म की कहानी और रणबीर कपूर के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया था कि ये फिल्म रणबीर कपूर के
Saif Ali Khan on Rockstar Film: रणबीर कपूर से पहले बॉलीवुड के इस अभिनेता को आफर हुई थी रॉकस्टार

दोस्तों साल 2011 मेें रिलीज हुई इम्तियाज़ अली निर्देशन में बनी फिल्म रॉकस्टार तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी नजर आए थे। फिल्म की कहानी और रणबीर कपूर के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया था कि ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे शानदार फिल्मों मेे से एक है। रॉकस्टार फिल्म के गाने को आज भी लोग काफी पसंद करते है। लेकिन अब फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है वो खुलासा बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पटौदी ने किया है।Saif Ali Khan on Rockstar Film: रणबीर कपूर से पहले बॉलीवुड के इस अभिनेता को आफर हुई थी रॉकस्टार जी हां आपको बता दें कि फिल्म रॉकस्टार का आफर सबसे पहले रणबीर कपूर को नहीं बल्कि सैफ अली खान को आफर हुई थी। इस बात का खुलासा सैफ ने खुद हाल एक इंटरव्यू के दौरान दिया था। मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा सीजन 5 में पहुंचे सैफ अली खान ने बताया कि निर्देशक इम्तियाज अली ने फिल्म पहले उनको आफर की थी। उन्होंने बताया कि, मुझे रॉकस्टार ऑफर हुई थी, इम्तियाज़ अली रॉकस्टार बनाना चाहते थे Saif Ali Khan on Rockstar Film: रणबीर कपूर से पहले बॉलीवुड के इस अभिनेता को आफर हुई थी रॉकस्टारलेकिन उसकी जगह हमने लव आजकल बना ली। अगर सोचिए फिल्म में रणबीर कपूर की जगह सैफ अली खान होते तो क्या आपको फिल्म पसंद आती या नहीं इसके बारे में आप अपने कमेंट के जरिए हमे राय दे सकते है। खैर अगर हम बात करें सैफ अली खान के काम की तो वो आने वाले दिनों में जल्द ही कई प्रोजेक्ट पर काम करने वाली है। जी हां बीते दिन खबरें सामने आई थी कि सैफ प्रभास की एक फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले हैं लेकिन इस खबर को लेकर फिल्म मेकर्स या कलाकारों की तरफ से कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया है। Saif Ali Khan on Rockstar Film: रणबीर कपूर से पहले बॉलीवुड के इस अभिनेता को आफर हुई थी रॉकस्टारइसके अलावा सैफ अली खान को आपने पिछली बार फिल दिल बेचारा में देखा था जिसमे उनका कैमियो रोल था। सैफ आने वाले दिनों में फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में नज़र आएंगे जिसमे उनके साथ अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी नजर आने वाली है। रानी और सैफ की जोड़ी को आप कई फिल्मों में देख चुके हैं।Saif Ali Khan on Rockstar Film: रणबीर कपूर से पहले बॉलीवुड के इस अभिनेता को आफर हुई थी रॉकस्टार

फिर से मम्मी पापा बनने वाले हैं करणवीर बोहरा और टीजे, किया ऐलान

Kangana Ranaut film Tejas: कंगना रनौत ने अपनी फिल्म तेजस को लेकर किया बड़ा ऐलान

Shilpa Shinde Birthday: काम से ज्यादा अपने विवादों को लेकर चर्चा में आ चुकी है टीवी की भाभी शिल्पा शिंदे

Share this story