OMG साउथ की इस धाकड़ फिल्म की भी हिंदी रिलीज डेट हुई कंफर्म, जाने कब हो रही है रिलीज
साउथ साउथ साउथ आजकल लोग सिर्फ साउथ फिल्मों का ही जाप करते रहते हैं और हमेशा साउथ की फिल्मों को हिंदी में देखने के लिए इंतजार करते रहते हैं जितनी भी साउथ की फिल्में हिंदी में आ जाए कम ही रहती हैं चाहते हैं एक साथ साउथ की फिल्में हिंदी में आ जाएं तो कितनी अच्छी बात होती लेकिन जो सोचते हैं वैसा होता नहीं है हां साउथ के मेकर्स भी हिंदी दर्शकों का ख्याल रखते हैं और अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करवा कर हिंदी दर्शकों के लिए रिलीज करते हैं तो आइए आज हम मेरे भाई एक फिल्म के बारे में आपको बताते हैं जिसकी हिंदी रिलीज डेट कंफर्म हो चुकी है तो अगर आप उस फिल्म के बारे में पूरी बातें अच्छे से जानना चाहते हैं तो आप बस हमारे साथ बने रहिए।
हिंदी में आने वाली फिल्म गुना 369 है इस फिल्म को 2019 में 2 अगस्त को रिलीज किया गया था तेलुगु भाषा में बता दूं यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें कार्तिकेय गुम्माकोंडा लीड रोल में है अगर आप इस तरह इनको नहीं पहचान पा रहे हैं तो मैं आपको बता दूं यही साउथ की रोमांटिक फिल्में आर एक्स हंड्रेड में भी लीड रोल में थे मुझे पूरा यकीन है कि आपने आरएक्स 100 देखी होगी इसी वजह से मैं बोला आपको बता देता हूं आप हो सकता है इसी तरह उनको पहचान जाओ यह काफी ज्यादा बेहतरीन एक्टर हैं और काफी ज्यादा अच्छी फिल्में करते हैं इनकी फिल्में काफी ज्यादा अलग होती हैं और 360 काफी ज्यादा हटके है।
जैसा कि मैं आपको टाइटल में ही बता चुका हूं इस फिल्म की हिंदी रिलीज डेट कंफर्म हो चुकी है जी हां मेरे भाई साउथ की इस बेहतरीन फिल्म को 6 अप्रैल को ज़ी सिनेमा पर हिंदी में रिलीज किया जा रहा है तो अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो 6 अप्रैल को तैयार रहना ज़ी सिनेमा पर इस फिल्म को देखने के लिए क्या आप मेरे भाई इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटिड हो या नहीं हमें कमेंट में जरूर बताएं

