Mirzapur 2 Release Date: मिर्जापुर सीजन 2: इस दिन रिलीज होगी मिर्जापुर 2, ट्विटर पर फैंस ने जताई खुशी
साल 2020 की अगर बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले नाम मिर्जापुर का अगला सीजन है। जिसका दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई वेब सीरीज मिर्जापुर को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस वेब सीरीज की आपार सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसका दूसरा सीजन रिलीज करने का ऐलान कर दिया था। तो मिर्जापुर 2 के ऐलान के बाद से फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब वो समय हो गया है जब मिर्जापुर 2 रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने वेब सीरीज मिर्जापुर 2 की रिलीज का ऐलान कर दिया है।
ये सीरीज इसी 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। इसका ऐलान हाल ही में वेब सीरीज मिर्जापुर 2 के निर्माता रितेश सिधवानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंअ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। जिसमे उन्होंने लिखा मिर्जापुर 2 में आपका स्वागत है। इसी के साथ एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे पहले सीजन की झलक भी दिखाई दे रहे है।
Mirzapur mein aapka swagat hai. Phirse.#Mirzapur2 @YehHaiMirzapur @excelmovies @TripathiiPankaj @alifazal9 @divyenndu @battatawada @RasikaDugal @HarshitaGaur12 @mrvijayvarma@FarOutAkhtar @ritesh_sid @puneetkrishna @gurmmeet @MihirBDesai @vineetkrishna01 pic.twitter.com/aOmk6X8ZeR
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) August 24, 2020
अब वेब सीरीज मिर्जापुर 2 के रिलीज डेट का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ही प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अलग अलग तरह से रिएक्शन देते हुए फैंस अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे है। वेब सीरीज मिर्जापुर 2 में मुख्य किरदार के रूप में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले है।
Mirzapur Fans before watching#Mirzapur2
pic.twitter.com/drupIscQq6
— 𝑀𝓇 𝑀𝑒𝓂𝑒𝓇
(@silver_shades7) August 24, 2020
इन सभी ने पिछले सीजन में अपने अपने दमदार अभिनय से किरदार में जान डाल थी। ऐसे में अब फैंस को मिर्जापुर 2 का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वैसे आप इस वेब सीरीज के लिए उत्साहित है हमे अपने कमेंट के जरिए बता सकते है।
#Mirzapur2 to be released 2 months later on 23/10/2020
Me and my bois rn: pic.twitter.com/LQJu53eBcC
— Prashant Raj
![]()
rcb
(@__limitlesssss) August 24, 2020

Alia out RRR Movie: राजामौली की फिल्म RRR से साफ हुआ आलिया का पत्ता! ये अभिनेत्री करेगी रिप्लेस
रिया ने सुशांत के इलाज के लिए स्पिरिचुअल हीलर को बुलाया था, सामने आया ये बड़ा राज


(@silver_shades7)
rcb