Samachar Nama
×

T20 World Cup के लिए संन्यास से वापसी करेंगे AB De Villiers ? खुद दिया ये जवाब

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने टी 20विश्व कप के लिए संन्यास वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि डीविलियर्स ने साल 2018 में अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।हालांकि इसके बाद वह विभिन्न टी 20 लीगों में खेलते हुए और शानदार प्रदर्शन
T20 World Cup  के लिए  संन्यास  से वापसी करेंगे AB De Villiers ? खुद दिया ये जवाब

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने टी 20विश्व कप के लिए संन्यास वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि डीविलियर्स ने साल 2018 में अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।हालांकि इसके बाद वह विभिन्न टी 20 लीगों में खेलते हुए और शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं।यही वजह है कि उन्हें संन्यास वापस लेने के लिए कहा जा रहा है।

IPL 2021: पंजाब की हार में KL Rahul बन रहे हैं बड़ी वजह, आंकड़े हैं सबूत

T20 World Cup  के लिए  संन्यास  से वापसी करेंगे AB De Villiers ? खुद दिया ये जवाब ख़बरों में यह बातें रही हैं कि एबी डीविलियर्स टी 20 विश्व कप के लिए संन्यास से वापसी कर सकते हैं। वैसे डीविलियर्स ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है कि वह संन्यास से वापसी करेंगे या नहीं। बता दें कि इन दिनों एबी डीविलियर्स आईपीएल 2021 का हिस्सा हैं आरसीबी के लिए खेल रहे हैं।

IPL 2021 Point Table: आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत के बाद अंक तालिका में हुआ बदलाव

T20 World Cup  के लिए  संन्यास  से वापसी करेंगे AB De Villiers ? खुद दिया ये जवाब बीते दिन उन्होंने केकेआर के खिलाफ खेलते हुए अपनी टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। डीविलियर्स ने केकेआर के खिलाफ 34 गेंदों में नाबाद 76 रन ठोके और शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया । मुकाबले में जीत के बाद ही डीविलियर्स ने टी 20विश्व कप के लिए वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

DC vs PBKS: दिल्ली ने दर्ज की धमाकेदार जीत, पंजाब को 6 विकेट से हराया

T20 World Cup  के लिए  संन्यास  से वापसी करेंगे AB De Villiers ? खुद दिया ये जवाब उनका कहना रहा है कि टी 20 विश्व कप से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना शानदार होगा।एबीडी ने कहा , अगर मैं टीम (साउथ अफ्रीका) में जगह बनाया पाया तो यह शानदार होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह वापसी करेने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें कोई अफसोस नहीं होगा। डीविलियर्स ने कहा कि,मुझे पूरी तरह से इसमें दिलचस्पी है जहां तक मेरे फॉर्म , मेरी फिटनेस की बात है तो हमें बेस्ट 15 खिलाड़ियों का चयन करना होगा ।हम उसी के हिसाब से योजना बनाएंगे । मैं आईपीएल के आखिर में बाउचर के साथ बात करूंगा। बता दें कि बाउचर पहले ही डीविलियर्स की वापसी का इशारा कर चुके हैं।T20 World Cup  के लिए  संन्यास  से वापसी करेंगे AB De Villiers ? खुद दिया ये जवाब

Share this story