IPL 2021: संजू सैमसन ने बतौर कप्तान रचा इतिहास ,कर दिया यह बड़ा कारनामा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। हालांकि उनकी टीम को जीत नहीं मिल सकी।आईपीएल के चौथे मैच के तहत राजस्थान और पंजाब के बीच सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत हुई।
RR vs PBKS: संजू सैमसन का शतक गया बेकार, पंजाब ने राजस्थान को 4 रन से दी रोमांचक मात
मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन के शतक के बावजूद राजस्थान को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए पंजाब ने 6 विकेट पर 221 रन का स्कोर बनाया।वहीं इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7विकेट पर 217 रन ही बना पाई। मैच जीत के लिए राजस्थान की टीम ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
बतौर कप्तान पहले ही मैच में शतक जड़कर संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया। 54 गेंद पर बनाए शतक के दम पर सैमसन आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए । कुल मिलाकर यह आईपीएल में उनका तीसरा शतक था। भारत की ओर से आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली टॉप पर हैं जिन्होंने पांच शतक जड़े हैं।
Breaking: बतौर कप्तान पहले ही IPL मैच में Sanju Samson ने जड़ा शानदार अर्धशतक
वहीं दूसरे नंबर पर सैमसन ही हैं। संजू सैमसन ने 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 63 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली । उनकी पारी कप्तान के रूप में किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी के स्कोर से ज्यादा है। इससे पहले किसी खिलाड़ी का कप्तान के रूप में डेब्यू करते हुए सर्वाधिक स्कोर 93 रन था जो श्रेयसअय्यर ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से केकेआर के खिलाफ बनाया था। संजू सैमसन शानदार प्रदर्शन के बाद दिग्गजों से तारीफ बटोर रहे हैं।
IPL में छक्कों के मामले में यूनिवर्स बॉस Chris Gayleने हासिल की बड़ी उपलब्धि


