IPL 2020 SRH Vs KXIP : पंजाब के खिलाफ मैच से पहले इस वजह से मुसीबत में हैदराबाद
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 20 में 22 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद को किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ना है पर मुकाबले से पहले हैदराबाद मुसीबत में पड़ती दिख रही है। दरअसल टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भुवी के ना होने से टीम का गेंदबाजी विभाग कमजोर हो गया है।
IPL 2020 KXIP vs SRH:दुबई में तबाई मचाएगा ये बल्लेबाज, डेविड वॉर्नर की उड़ी नींद
इस सीजन में भुवनेश्वर कुमार ने 4 मैच खेले जिनमें 3 विकेट चटकाने का काम किया । भुवी का प्रदर्शन हैदराबाद के लिए अहम साबित हो रहा था लेकिन इसी बीच उन्हें चोट का सामना करना पड़ा । भुवनेश्वर कुमार की भरपाई करना हैदराबाद के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
IPL 2020: दिनेश कार्तिक की इस चाल में फंसी CSK, मिली शर्मनाक हार
वैसे हैदराबाद के लिए अब तक यह सीजन शानदार नहीं रहा है।हैदराबाद ने कुल पांच मैच खेले हैं जिनमें से दो जीत दर्ज की है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद अगर पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो पाती है तो फिर उस पर प्लेऑफ में पहुंचने पर संकट गहरा जाएगा।
IPL 2020 KKR vs CSK: जानिए कप्तान Ms Dhoni ने हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार
भुवी का आईपीएल करियर –
भुवनेश्वर कुमार के ऑल ओवर आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 121 मुकाबले अब तक खेले हैं। इन मैचों 23.91 की औसत और 7.23 की इकोनॉमी रेट के साथ कुल 136 विकेट चटकाए।
भुवनेश्वर कुमार लंबे वक्त हैदराबाद के साथ जुड़े हैं और टीम भी उनकी अहमियत को समझती है और इसलिए उनके ना होने का टीम बुरा असर भी पड़ेगा। भुवी के ना होने से हैदराबाद की डेथ ओवर की गेंदबाजी पर संकट आ जाएगा और किसी भी टीम के लिए मैच जीतने हेतु डेथ ओवर की गेंदबाजी का मजबूत होना बहुत ही अहम रहता है।

