IPL 2020: मुंबई के खिलाफ हैदराबाद का मैच, डेविड वॉर्नर की टीम पर मंडराया बड़ा खतरा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के 56 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस से भिड़ंना है। इस मुकाबले से पहले डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम हैदराबाद पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
IPL 2020: शिखर धवन ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि, इन चार धुरंधरों को पछाड़ा
दरअसल हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। फिलहाल टूर्नामेंट में मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्लीफाई कर चुकी है, वहीं चौथे स्थान के लिए केकेआर और हैदराबाद के बीच जंग है।
IPL 2020: अगर ऐसा हुआ तो इन दो टीमों के बीच खेला जा सकता है फाइनल
दरअसल केकेआर के भी 14 अंक हैं, और अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद जीत दर्ज करती है तो उसके भी 14 अंक हो जाएंगे। फिर इसके बाद कहीं ना कहीं प्लेऑफ में पहुंचने का फैसला दोनों टीमों के नेट रन रेट के आधार पर होगा।इसलिए माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। मुंबई मजबूत टीम है और इसलिए उसके खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के लिए हैदराबाद के बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों को शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
IPL 2020:क्या क्रिस गेल ने संन्यास ले लिया? KXIP के बाहर होने के बाद किया ये ट्वीट
मुंबई पिछले मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज करती हुई आ रही है ऐसे में अब वह किसी भी कीमत में अपना जीत का क्रम नहीं तोड़ना चाहेगी। माना जा रहा है कि हैदराबाद और मुंबई के बीच जीत के लिए संघर्ष देखने को मिल सकता है। पर जीत किसकी झोली में जाएगी यह तो देखने वाली बात रहती है। डेविड वॉर्नर की टीम के पास इस बार टूर्नामेंट में सुनहरा मौका है कि वह खिताब जीतकर इतिहास रचे। गौरतलब है कि हैदराबाद ने साल 2016 में खिताब अपने नाम किया था।

