Happy birthday Virat Kohli: जन्मदिन का केक काटने के बाद विराट का हुआ बुरा हाल, तस्वीर देखकर पहचान नहीं पाएंगे
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। विराट कोहली ने 32 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। 5 नवंबर 1988 को जन्म लेने वाले विराट कोहली ने यूएई में अपनी टीम आरसीबी के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया है। आरसीबी के ट्विटर पेज पर विराट के जन्मदिन की सेलिब्रेशन की दो तस्वीर साझा की गई हैं।

इसमें पहली तस्वीर में वो अपना केक पर लगी मोमबत्ती को फूंक मारकर बुझाते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उनके चेहरे पर केक लगा है। दूसरी तस्वीर को अचानक से किसी को भी दिखाई जाए तो वह शायद ही उसे पहचान पाएगा कि वो विराट कोहली हैं। बता देंं कि इन दिनों विराट कोहली अपनी टीम आरसीबी को चैंपियन बनाने में लगे हुए हैं।
IPL 2020, MI vs DC Qualifier 1 : मुंबई -दिल्ली के ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं मैच जिताऊ प्रदर्शन
आरसीबी लीग के 13 वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करके प्लेऑफ में पहुंच गई है । आरसीबी को प्लेऑफ स्टेज में 6 नवंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना। आरसीबी ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है लेकिन इस बार टीम के पास इतिहास रचने का मौका होगा। मौजूदा सीजन में विराट कोहली का भी शानदार फॉर्म रहा है।
Rohit Sharma की चोट पर दिग्गज सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा
विराट ने अब तक खेले अपने 14 मैचों में 46.00 की औसत और 122.01 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 260 रन बनाए हैं। विराट का हाई स्कोर 90 रन रहा है। वहीं विराट अब तक 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से 23 चौके और 11 छक्के भी निकले हैं। कहीं ना कहीं विराट कोहली की शानदार फॉर्म का पूरा फायदा टूर्नामेंट में आरसीबी को भी मिला है और इसलिए वह खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।

How it started
how it ended
![]()
Captain Kohli’s birthday celebration was as smashing as his batting!
@imVkohli#PlayBold #WeAreChallengers #HappyBirthdayViratKohli pic.twitter.com/sWsuNJHxse
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 5, 2020


how it ended
