Samachar Nama
×

AUS vs IND:वनडे के बाद अब खेली जाएगी T20I सीरीज , जानिए यहां Full schedule

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया केबीच तीन वनडे मैचों सीरीज का समापन बीते दिन हुआ है। सीरीज के आखिरी मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम किया है, वहीं सीरीज कंगारू टीम ने 2-1 से जीती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद तीन टी 20 मैचों की सीरीज भी खेली
AUS vs  IND:वनडे के बाद अब खेली जाएगी T20I  सीरीज , जानिए यहां  Full schedule

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया  केबीच तीन वनडे मैचों सीरीज का समापन बीते दिन हुआ है। सीरीज के आखिरी मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम किया है, वहीं सीरीज कंगारू टीम ने 2-1 से जीती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद तीन टी 20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।

AUS VS IND: वनडे सीरीज में Virat Kohli के लिए मुसीबत बना ये गेंदबाज, किया सबसे ज्यादा बार आउट

AUS vs  IND:वनडे के बाद अब खेली जाएगी T20I  सीरीज , जानिए यहां  Full schedule अगले साल होने वाली टी 20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों के लिए यह टी 20सीरीज काफी अहम रहने वाली है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज का आगाज 4 दिसंबर से होगा। सीरीज का पहला मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

AUS VS IND: Rohit Sharma की चोट पर Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात

AUS vs  IND:वनडे के बाद अब खेली जाएगी T20I  सीरीज , जानिए यहां  Full schedule वहीं दूसरा मैच 6 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके बाद टी 20सीरीज के आखिरी मैच के तहत 8 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले ये टी 20 मैच भारतीय समय के हिसाब से 1.40 मिनट से शुरु होंगे।

AUS Vs IND:आखिरी वनडे मैच जीतकर टीम इंडिया ने बचाई लाज, ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया

AUS vs  IND:वनडे के बाद अब खेली जाएगी T20I  सीरीज , जानिए यहां  Full schedule भारतीय टीम के लिए दौरे का आगाज शानदार नहीं रहा है ,जहां उसे वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा ।ऐसे में भारतीय टीम अब टी 20 सीरीज से वापसी करना चाहेगी। वैसे वनडे सीरीज के आखिरी मैच में कंगारू टीम को मात देकर विराट सेना के हौसले बुलंद हुए हैं

AUS vs  IND:वनडे के बाद अब खेली जाएगी T20I  सीरीज , जानिए यहां  Full schedule और इस हिसाब से टी 20 सीरीज में भी कंगारू टीम पर हावी रहना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया को टी 20 सीरीज से पहले बड़़ा झटका भी लगा है ।दरअसल टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल होकर बाहर हो गए । डेविड वॉर्नर की कमी टी 20 सीरीज में भी भारतीय टीम को खलने वाली है।

India vs Australia T20I Series Full Schedule

पहला T20 मैच – 4 दिसंबर – मनुका ओवल, कैनबरा – दोपहर 01:40 PM से (भारतीय समय के हिसाब से )

दूसरा T20 मैच – 6 दिसंबर – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड – दोपहर 01:40 PM से

पहला T20 मैच – 8 दिसंबर – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड – दोपहर 01:40 PM से

Share this story