एक गंभीर रोग के संकेत होते है पैरों में अल्सर होना
जयपुर। हाल ही में एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि पैरों में हाने अल्सर गंभीर रोग का संकेत देते हैंं। शोधकर्ताओं ने इस बारे में बताया कि वीनस अल्सर पैरों में होने वाली एक त्वचा की समस्या है। इस प्रकार का अल्सर अक्सर पैरों चोट लगने के कारण होता है, जोकि कमजोर रक्त प्रवाह के कारण होता है।
ये समस्या कुछ हफ्तों से लेकर सालों तक रह सकती है। विशेषज्ञ बताते है कि अगर इस समस्या का समय पर इलाज नहीं किया जाता है तो यह गंभीर बीमारी भी हो सकती है। हालांकि उनका कहना है कि यदि इनका इलाज सही समय पर किया जाये तो इन्हे रोका भी जा सकता है।
उनके मुताबिक वीनस अल्सर तब होता है जब आपके पैर की स्किन ब्रेक होती है या घाव होता है। जब ह्रदय पूरे शरीर में रक्त पम्प नहीं कर पाता है तो इसका मतलब कुछ गड़बड़ है। कई बार रक्त बैकफ्लो भी होता है। रक्त के इस बैकफ्लो का अर्थ अंग के अंत में बढ़ता दबाव है।
ऐसी स्थिति होने पर यह शरीर की त्वचा को कमजोर कर सकता है। हाल ही में हुए एक अध्ययन में सामने आया है कि अमेरिका में लगभग 1 प्रतिशत लोगों को अल्सर होता है। वही इसकी बात की जाये तो यह वृद्ध लोगों में ज्यादा होता है और खासकर महिलाओं में।
इसके कारणों में बताया गया है कि यह तब होता है जब पैर में पहले से कोई चोट हो, वैरिकोज नसों के कारण, स्मोक करने वालो को,मोटापे से ग्रस्त होने पर। इसके बचाव में बताते है कि जीवन शैली में बदलाव, आहार या दवा के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के शिरापरक त्वचा अल्सर को रोक सकते हैं।