Samachar Nama
×

Guru Randhawa: सामने आई सिंगर गुरू रंधावा की सगाई का सच, मिस्ट्री गर्ल के साथ शेयर की थी तस्वीर

मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर गुरू रंधावा ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके एक अफवाह को हवा दे दी थी। गुरू रंधावा के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को देखने के बाद कई लोग कयास लगाने लगे थे कि सिंगर ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। सोशल
Guru Randhawa: सामने आई सिंगर गुरू रंधावा की सगाई का सच, मिस्ट्री गर्ल के साथ शेयर की थी तस्वीर

मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर गुरू रंधावा ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके एक अफवाह को हवा दे दी थी। गुरू रंधावा के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को देखने के बाद कई लोग कयास लगाने लगे थे कि सिंगर ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। सोशल मीडिया पर गुरू रंधावा को बधाई देने वालों का तांता लग गया था। हालांकि अब गुरू रंधावा के तस्वीर की सच्चाई सामने आ चुकी है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरू रंधावा ने सगाई नहीं की है। जिस मिस्ट्री गर्ल के साथ गुरू रंधावा ने अपनी तस्वीर शेयर की थी वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की अभिनेत्री संजना सांघी थी। Guru Randhawa: सामने आई सिंगर गुरू रंधावा की सगाई का सच, मिस्ट्री गर्ल के साथ शेयर की थी तस्वीरजिसको आपने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में देखा था। गुरू रंधावा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जिस लड़की की तस्वीर शेयर की थी उसका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा था। ये दोनों साथ में हाथ पकड़े हुए मस्ती करते नजर आ रहे थे। Guru Randhawa: सामने आई सिंगर गुरू रंधावा की सगाई का सच, मिस्ट्री गर्ल के साथ शेयर की थी तस्वीरऐसे में लोगों को ये जानने की बेचैनी हो गई कि आखिर गुरु की मिस्ट्री गर्ल है कौन और क्या गुरु रंधावा सगाई करने वाले हैं। लेकिन ये अभिनेत्री संजना सांघी है। हाल ही में गुरू रंधावा ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमे वो संजना के साथ नजर आ रहे थे। Guru Randhawa: सामने आई सिंगर गुरू रंधावा की सगाई का सच, मिस्ट्री गर्ल के साथ शेयर की थी तस्वीरइस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही सारे सवालों का जवाब दे दिया है। साथ गुरु ने ये भी साफ कर दिया है कि संजना के साथ उनका नया सॉन्ग आ रहा है। गुरू रंधावा और संजना सांघी आने वाले दिनों में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले है। लेकिन वो किस गाने में नजर आने वाले है इसकी कोई जानकारी सिंगर ने नहीं शेयर की है।Guru Randhawa: सामने आई सिंगर गुरू रंधावा की सगाई का सच, मिस्ट्री गर्ल के साथ शेयर की थी तस्वीर

Yash Birthday: इस खास अंदाज में यश की पत्नी ने सेलिब्रेट किया उनका जन्मदिन, सामने आई तस्वीरें

Nora Fatehi: करीना के लाडले तैमूर से शादी करना चाहती हैं नोरा फतेेही, करीना ने उनके इस प्रपोजल पर कही ये बात

KGF Chapter 2 Teaser: यश के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने जारी किया फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर, फैंस हुए क्रेजी

Share this story