Samachar Nama
×

New Year 2021 में क्रिकेट के इन तीन बड़े टूर्नामेंट का फैंस को रहेगा इंतेजार

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। साल 2021 भारतीय फैंस के लिए खास रहने वाला है क्योंकि इस साल तीन बड़े खास टूर्नामेंट होंगे। साल 2020 में कोरोना की वजह से ज्यादा क्रिकेट प्रशंसकों को देखने को नहीं मिला । AUS vs IND: तीसरे टेस्ट में David warner के खेलने पर संशय, कंगारू टीम की बढ़ सकती है
New Year 2021  में  क्रिकेट के  इन तीन बड़े टूर्नामेंट का फैंस को रहेगा इंतेजार

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। साल 2021 भारतीय फैंस के लिए खास रहने वाला है क्योंकि इस साल तीन बड़े खास टूर्नामेंट होंगे। साल 2020 में कोरोना की वजह से ज्यादा क्रिकेट प्रशंसकों को देखने को नहीं मिला ।

AUS vs IND: तीसरे टेस्ट में David warner के खेलने पर संशय, कंगारू टीम की बढ़ सकती है मुसीबत

New Year 2021  में  क्रिकेट के  इन तीन बड़े टूर्नामेंट का फैंस को रहेगा इंतेजारपर अब साल 2021 फैंस का दुगना मजा मिलेगा। इस साल टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरे 12 महीने ही व्यस्त रहेंगे। वहीं तीन बड़े टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे। पिछले साल कोरोना महामारी के चलते कई टूर्नामेंट वा सीरीज स्थगित हुए थे लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि इस बार ऐसा नहीं होगा।

नए साल के मौके पर Stuart Broad ने अपनी गर्लफ्रेंड से की सगाई, सोशल मीडिया शेयर की PHOTO

 

आईपीएल  2021-

New Year 2021  में  क्रिकेट के  इन तीन बड़े टूर्नामेंट का फैंस को रहेगा इंतेजार

साल 2021 का एक बड़ा टूर्नामेंट आईपीएल के रूप में होगा। आईपीएल के 14 वें सीजन का आयोजन अप्रैल और मई के दौरान हुआ था। पिछले सीजन में कोरोना वायरस के चलते फैंस स्टेडियम में बैठकर मैच नहीं देख पाए थे और टूर्नामेंट भारत से बाहर यूएई में आयोजित किया गया था । पर इस बार ऐसा नहीं होगा, इस बात की उम्मीद की जा रही है।

Babar Azam को मिला बड़ा सम्मान, PCB ने दिया यह खास अवॉर्ड

एशिया कप 2021-

New Year 2021  में  क्रिकेट के  इन तीन बड़े टूर्नामेंट का फैंस को रहेगा इंतेजार

आईपीएल के बाद साल का दूसरा बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप रहने वाला है जिसके तहत भी भारतीय टीम हिस्सा लेगी। एशिया कप जून – जुलाई के महीने में श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित किया जा सकता है।

टी 20 विश्व कप 2021-

New Year 2021  में  क्रिकेट के  इन तीन बड़े टूर्नामेंट का फैंस को रहेगा इंतेजार

बता दें कि साल एक बड़ा टूर्नामेंट टी 20 विश्व कप होगा, जिसका आयोजन अक्टूबर -नवंबर के महीने के दौरान किया जा सकता है। टी 20 विश्व कप का आयोजन इस बार भारत की मेजबानी में होना है । और भारतीय फैंस के लिए बड़ी   सुखद बात  है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाली टी 20 विश्व कप कोरोना के चलते नहीं हो सका था, लेकिन इस बार फैंस को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतेजार है।

 

Share this story