Samachar Nama
×

Saurabh Raj Jain Birthday: भगवान कृष्ण के किरदार से सौरभ राज जैन ने बनाई अपनी पहचान, हॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम

छोटे परदे के मशहूर शो महाभारत में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सौरभ राज जैन का आज जन्मदिन है। सौरभ राज जैन को आज लोग टीवी के कृष्ण के रूप में जानते है। महाभारत में उनके इस किरदार को काफी ज्यादा पसंद यिा गया था इसी किरदार से आज वो हर घर
Saurabh Raj Jain Birthday: भगवान कृष्ण के किरदार से सौरभ राज जैन ने बनाई अपनी पहचान, हॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम

छोटे परदे के मशहूर शो महाभारत में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सौरभ राज जैन का आज जन्मदिन है। सौरभ राज जैन को आज लोग टीवी के कृष्ण के रूप में जानते है। महाभारत में उनके इस किरदार को काफी ज्यादा पसंद यिा गया था इसी किरदार से आज वो हर घर में कृष्ण के रोल से जाने भी जाते है। हालांकि इससे पहले सौरभ राज जैन कई टीवी शो में काम कर चुके है लेकिन उनको पहचान महाभारत में कृष्ण रोल से ही मिली है। इस किरदार से वो लोगों के दिलों में ऐसे बस गए कि फिर निकले ही नहीं। आज हम आपको सौरभ राज जैन के जन्मदिन के मौके पर कुछ खास बातें बताने जा रहे है। Saurabh Raj Jain Birthday: भगवान कृष्ण के किरदार से सौरभ राज जैन ने बनाई अपनी पहचान, हॉलीवुड में भी कर चुके हैं कामसौरभ राज जैन ने अपने करियर की शुरूआत रीमिक्स से की थी। इसके बाद उनको पौराणिक सीरियलों में काम मिलने लगा। सौरभ राज जैन महाभारत में कृष्ण के रोल की वज हसे काफी समय तक टाइपकास्ट रहे है। उनको एक नहीं कई पौराणिक शोज में नैरेटर के रूप में काम मिल रहा है।Saurabh Raj Jain Birthday: भगवान कृष्ण के किरदार से सौरभ राज जैन ने बनाई अपनी पहचान, हॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम सौरभ राज जैन ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडल साल 2004 में की थी। इसके बाद वो रीमिक्स शो में नजर आए। इसके बाद सौरभ ने कसम से और मीत मिला दे रब्बा में काम किया। उनको टीवी शो जय श्री कृष्णा में भगवान विष्णु का किरदार निभाने का मौका मिला यही से उनके करियर को राह मिलना शुरू हो गया। इसके बाद सौरभ ने देवो के देव महादेव में भगवान विष्णु का किरदार फिर से निभाने को मिला।Saurabh Raj Jain Birthday: भगवान कृष्ण के किरदार से सौरभ राज जैन ने बनाई अपनी पहचान, हॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम इसके बाद उनको महाभारत में कृष्णा का रोल मिला जिससे वो दर्शकों के दिल में बस गए। आज लोग सौरभ राज जैन को सिर्फ कृष्ण के रोल से जानते हैं। इस किरदार से उनको उबरने में काफी समय लग गया था। इस किरदार के बाद से हर डायरेक्टर उनको सिर्फ इसी रोल में देखना चाहता था।Saurabh Raj Jain Birthday: भगवान कृष्ण के किरदार से सौरभ राज जैन ने बनाई अपनी पहचान, हॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम हालांकि सौरभ राज जैन ने फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अपने फिल्म सफर की शुरूआत कर्मा नाम की हॉलीवुड फिल्म से की थी। जिसमे वो क्लॉडिया सिएस्ला के बॉयफ्रेंड के रोल में थे। उनकी इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जा चुका है। Saurabh Raj Jain Birthday: भगवान कृष्ण के किरदार से सौरभ राज जैन ने बनाई अपनी पहचान, हॉलीवुड में भी कर चुके हैं कामइसके अलावा वो इंडोनेशियन फिल्म चेक इन बैंकॉक में काम कर चुके है। सौरभ राज जैन ने रिद्धिमा जैन से साल 2017 में शादी की थी। उनके दो जुड़वा बच्चे ऋषिव और ऋषिका है।Saurabh Raj Jain Birthday: भगवान कृष्ण के किरदार से सौरभ राज जैन ने बनाई अपनी पहचान, हॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा को मिस वर्ल्ड का ताज जीते हो गए 20 साल, ऐसे बनी ग्लोबल आइकन

Aditya Narayan Wedding: आज होने वाली है आदित्य नारायण की श्वेता अग्रवाल से शादी, रस्मों की तस्वीरें हो रही वायरल

Jacqueline Fernandez: अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे में हुई जैकलीन की एंट्री, अगले साल से शुरू होगी शूटिंग

Share this story