Samachar Nama
×

गोविंदा के डांस पर बागी 2 के निर्देशक ने कह दी इतनी बड़ी बात, लग सकता है बुरा

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के डांस और अभिनय के दर्शक कितने मुरीद है ये तो आप अच्छे से जानते हैं। आज भी दर्शका उनकी फिल्मों को बड़े ही उत्साह से देखना पसंद करते है। किन फिल्म बागी 2 के निर्देशक अहमद खान ने उनके डांस को लेकर हाल ही में ऐसी बात कह दी जिससे गोविंदा
गोविंदा के डांस पर बागी 2 के निर्देशक ने कह दी इतनी बड़ी बात, लग सकता है बुरा

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के डांस और अभिनय के दर्शक कितने मुरीद है ये तो आप अच्छे से जानते हैं। आज भी दर्शका उनकी फिल्मों को बड़े ही उत्साह से देखना पसंद करते है।

किन फिल्म बागी 2 के निर्देशक अहमद खान ने उनके डांस को लेकर हाल ही में ऐसी बात कह दी जिससे गोविंदा को बुरा लग सकता है।

Image result for govinda dance

इंटरव्यू के दौरान गोविंदा के डांस को लेकर कोरियॉग्रफर अहमद खान ने कहा कि उस जमाने में गोविंदा सबसे अच्छे डांसर जरूर रहे हैं, लेकिन गोविंदा का डांस फंडामेंटली सही नहीं रहा है। आज के जमाने में अगर गोविंदा डांस करते तो वो कभी इंडस्ट्री में चल नहीं पाते।

Image result for govinda dance

अहमद खान ने कहा कि, गोविंदा का बॉडी लैंग्वेज टेक्निकली गलत होता है। दरअसल उस समय कोई टीचर नहीं था जो उन्हें अच्छी तरह डांस सिखा सकता था, उस समय जो भी उनके गुरु ने सिखाया, वह सीख लिया बेचारे ने।

Image result for govinda dance

अहमद खान की बागी 2 30 मार्च को रिलीज हो रही है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में है।

गोविंदा के डांस पर बागी 2 के निर्देशक ने कह दी इतनी बड़ी बात, लग सकता है बुरा

Share this story