Virat Kohli ने डिप्रेशन को लेकर तोड़ी चुप्पी, कर डाली ये मांग
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।भारतीय कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। हालांकि एक समय विराट के करियर में ऐसा भी रहा जब वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। विराट कोहली ने हाल ही में डिप्रेशन के मुद्दे को लेकर खुलकर बात की है और अपना अनुभव भी साझा किया।
IPL 2021: जानिए नीलामी के बाद अब कितनी खतरनाक हुई धोनी की CSK

विराट ने बताया है कि साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रर्दशन के बाद वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे और उन्हें अकेला महसूस हो रहा था। विराट का मानना है कि डिप्रेशन के वक्त में किसी एक्सपर्ट का साथ होना जरूरी होता है।
IND VS ENG : इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
बता दें कि इन दिनों विश्व क्रिकेट में बायो बबल में रहते हुए क्रिकेटर मानसिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और टीम के साथ मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट को रखने की मांग हो रही है।और यही मांग अब विराट कोहली ने भी की है। विराट ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्क निकोल्स के साथ बातचीत के दौरान साल 2014 के इंग्लैंड दौरे को लेकर भी बात की। विराट ने उस वक्त खुद के डिप्रेशन में होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि हां, मेरे साथ ऐसा हुआ था
IND VS ENG : इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

यह सोचकर अच्छा नहीं लगता था कि आप रन नहीं बना पा रहे हो और मुझे लगता है कि सभी बल्लेबाजों को किसी दौर में ऐसा महसूस होता है कि आपका किसी चीज पर बिल्कुल नियंत्रण नहीं है। बता दें कि उस वक्त इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली का बल्ले से काफी प्रर्दशन रहा था और इसी वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे। विराट को तब अच्छे मेंटल एक्सपर्ट की जरूरत थी जो उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकालता।


