Virat Kohli ध्वस्त कर सकते हैं सचिन -द्रविड़ का रिकॉर्ड, बस चाहिए 3 शतक
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पितृत्व अवकाश के बाद विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करने वाले हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से खेली जाएगी जहां विराट कोहली भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वह सचिन और द्रविड़ का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए विराट कोहली को टेस्ट मैचो में तीन शतक लगाने होंगे। विराट कोहली राहुल द्रविड़ व सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
ICC ने पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को ऐसे किया ट्रोल, शेयर की ये PHOTO
विराट कोहली ने 2012 से लेकर 2018 तक इंग्लैंड टीम के खिलाफ 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 5 शतक और 5 अर्धशतक अब तक जड़े हैं। विराट इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप तीसरे स्थान पर हैं। उनके साथ दिलीप वेंगसरकर और चेतेश्वर पुजारा ने भी 5 शतक लगाए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ इस सूची के तहत सबसे टॉप पर हैं।
IND VS ENG:लाखों फैंस नहीं देख पाएंगे भारत-इंग्लैंड के मैचों का लाइव प्रसारण, जानिए क्या है वजह
दोनों दिग्गजों ने इग्लैंड के खिलाफ 7 टेस्ट शतक बनाए हैं। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन छह शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अब माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली जलवा दिखाते हुए टेस्ट सीरीज में तीन शतक लगाने में सफल हो जाते हैं तो वह सचिन, द्रविड़ और अजहरुद्दीन को पछाड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय बन जाएंगे। विराट के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं।विराट ने पिछले काफी वक्त से शतक भी नहीं जड़ा है।

