TEST क्रिकेट में Virat Kohli को ये 3 दिग्गज बल्लेबाज दे रहे हैं कड़ी चुनौती, जानें कौन है किस पर भारी
जयपुर स्पोर्ट्सडेस्क।। भारतीय कप्तान विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट के तहत स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट जैसे बल्लेबाजों से कड़ी चुनौती मिल रही है। रैकिंग में भी केन विलियमसन विराट के बराबर 886 रेटिंग प्वाइंट्स लिए हुए हैं। वहीं स्टीव स्मिथ 911 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं।
AUS vs IND: आखिरी T2OI में Team india हार के बाद तेज हुई इन खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग
विलियमसन दूसरे नंबर पर और विराट तीसरे नंबर पर हैं। वहीं जो रूट 9 वें नंबर पर हैं, लेकिन फिर भी वह चुनौती पेश कर रहे हैं। पिछले 3 -4 साल के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो चारों बल्लेबाजों के बीच जंग जारी है। सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाए तो जो रूट सबसे आगे हैं। रूट ने अब तक खेले 97 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 7823 रन बनाए हैं।
Parthiv Patel:धोनी की वजह से खत्म हुआ करियर, 18 साल में टीम इंडिया से होते रहे अंदर-बाहर
वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 7240 रन बनाए हैं। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 7227 रन बनाए हैं। वहीं विलियमसन ने अब तक 6727 रन बनाए हैं। अगर टेस्ट क्रिकेट के तहत सबसे ज्यादा शतक की बात की जाए तो विराट ने अब तक 27 शतक लगाए हैं, वहीं 26 शतक स्टीव स्मिथ ने जड़े हैं।
AUS vs IND: टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पर भारी पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया, विराट कोहली ने खुद मानी ये बात
इसके अलावा विलियमसन ने 22 और जो रूट ने 17शतक लगाए हैं। विराट ने अब तक सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक लगाए हैं। वही विलियमसन , जो रूट और स्मिथ ने अब तक 3-3- दोहरे शतक लगाए हैं।टेस्ट में औसत के मामले में सबसे आगे स्टीव स्मिथ हैं। वो 62.84 की औसत से रन बना रहे हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जो 53.63 की औसत से रन बना रहे हैं। विलियमसन का औसत 52.55 है। जबकि रूट 47.99 का औसत रहाहै।


