Team India की मीटिंग में हुई Kisan Andolan पर चर्चा , कप्तान कोहली ने किया खुलासा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुक्रवार से शुरु होने वाली है । विराट कोहली ने खुलासा करते हुए बताया है कि किसान आंदोलन का मुद्दा अब टीम इंडिया की मीटिंग में भी पहुंच गया है। बता दें कि लंबे वक्त से देश में किसानों का आंदोलन चल रहा है जो चर्चा का विषय बना है। किसान आंदोलन पर तमाम हस्तियों के साथ ही क्रिकेटर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आखिर किसने Rohit Sharma को बताया ‘धोबी का कुत्ता’, जानिए क्या पूरा मामला
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई मुद्दों पर बात की है। सीरीज के आगाज से पहले कप्तान विराट कोहोली ने बताया है कि टीम का ध्यान पहले मैच पर है क्योंकि शुरुआत अच्छी होती है तो सबकुछ अच्छा होता है। उन्होंने साथ ही बताया कि देश में जो इस वक्त चल रहा है उसको लेकर टीम मीटिंग में भी बातें हुई हैं।
IND vs ENG:भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड कप्तान Joe Root को मिला जीत का मंत्र
विराट ने कहा, हमने टीम मीटिंग में इस मामले पर छोटी सी चर्चा की थी । हर एक खिलाड़ी ने इसके बारे में अपने विचार सामने रखे थे। गौरतलब है कि हाल ही विराट कोहली समेत तमाम क्रिकेटर्स ने किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
IND vs ENG:इन तीन दिग्गजों को पछाड़ देंगे Virat Kohli , बड़े रिकॉर्ड्स करेंगे अपने नाम
गौरतलब है कि पिछले करीब 70 दिनों से देश में कृषि बिलों के विरोध में किसानों आंदोलन जारी है। तमाम किसान सरकार से उन बिलों के वापस लेने की मांग कर रहे हैं जो उन्होंने हाल ही में पारित किए हैं। हालांकि सरकार द्वारा बनाए गया नए कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाई जा चुकी है। 

