फिर कप्तानी करना चाहते हैं Steve Smith, खुद जाहिर की इच्छा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कंगारू दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करना चाहते हैं । उन्होंने खुद ही इस बारे में अपनी इच्छा जाहिर की है।बता दें कि साल 2018 में बॉल टेंपरिंग मामले में फंसने के बाद उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल का बैन भी झेलना पड़ा था।
IPL 2021: विराट कोहली इस दिन RCB से जुड़ेंगे, इस कारण 7 दिन होना पड़ेगा क्वारंटाइन
प्रतिबंध से वापसी करने के बाद स्टीव स्मिथ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पुराना मुकाम हासिल कर लिया । यही वजह है कि स्टीव स्मिथ एक बार टीम की कप्तानी करना चाहते हैं।स्टीव स्मिथ ने इस बारे में बात करते हुए कहा, अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऐसा चाहता है और अगर यह टीम के लिए बेस्ट है तो मुझे ऐसा करने में खुशी होगी।
VIDEO: इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने किया एक ओवर में छह छक्के जड़ने का कारनामा
यह कुछ ऐसा है जो मैं करना चाहूंगा ।मैंने उस घटना से काफी कुछ सीखा । समय आगे बढ़ता है और आप भी समय के साथ आगे बढ़ते हैं। पिछले कुछ सालों में मैंने काफी कुछ सीखा है और एक बेहतर इंसान बना हूं। दिग्गज ने साथ ही कहा कि , ऐसा लगता है कि अगर मुझे फिर से अवसर मिलता है तो यह बेहतर होगा लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तब भी कोई बात नहीं।
Breaking: भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur कोरोना -19 पॉजिटिव
बता दें कि स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार कप्तानी कर चुके हैं और ऐसे में उन्हें एक बार फिर से कप्तान बनाया जा सकता है। वैसे स्टीव स्मिथ आईपीएल में व्यस्त होने वाले हैं । स्टीव स्मिथ आईपीएल में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा होंगे। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी जाने की हिस्सा हैं। इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं।

