Samachar Nama
×

SA VS SL: 199 पर आउट हुआ ये दिग्गज, बना यह अनचाहा रिकॉर्ड

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जा रहे टेस्ट मैच में फाफ डुप्लेसिस अपना दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए। डुप्लेसिस बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 199 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। बता दें कि सेंचरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में वानिंदु हसरंगा की गेंद पर
SA VS SL: 199 पर आउट हुआ ये दिग्गज, बना यह अनचाहा रिकॉर्ड

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जा रहे टेस्ट मैच में फाफ डुप्लेसिस अपना दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए। डुप्लेसिस बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 199 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। बता दें कि सेंचरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में वानिंदु हसरंगा की गेंद पर डुप्लेसिस दिमुथ करुणारत्ने को कैच दे बैठे ।

Aus vs Ind, Boxing Day Test : मैच के दौरान कंगारू खिलाड़ी ने Rishabh Pant पर किया ऐसा ‘भद्दा’ कमेंट

SA VS SL: 199 पर आउट हुआ ये दिग्गज, बना यह अनचाहा रिकॉर्ड उन्होंने अपनी इस पारी के तहत 276 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके भी लगाए। बतादें कि डुप्लेसिस ने दो साल में पहली बार शतकीय पारी खेली है। और उनके करियर का यह दसवां शतक रहा । फाफ डुप्लेसिस के 199 रनों पर आउट होने के साथ ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

AUS VS IND: Rohit Sharma को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक जुड़ पाएंगे टीम इंडिया के साथ

 

SA VS SL: 199 पर आउट हुआ ये दिग्गज, बना यह अनचाहा रिकॉर्ड बता दें कि वर्तमान दक्षिण अफ्रीका टीम में डुप्लेसिस और डीन एल्गर दोनों इस स्कोर (199) परआउट हो चुके हैं। और इसलिए टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है जब 199 रन पर आउट होने वाले दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के तहत 199 आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी है।

ICC के दो बडे अवॉर्ड जीतने के बाद Virat Kohli का आया बयान, कह दी बड़ी बात

SA VS SL: 199 पर आउट हुआ ये दिग्गज, बना यह अनचाहा रिकॉर्ड इन खिलाड़ियों में डीन एल्गर (2017) केएल राहुल (2016), स्टीव स्मिथ (2015), इयान बेल (2008), यूनिस खान (2006), स्टीव वॉ (1999),मैथ्यू इलियट (1997), सनथ जयसूर्या (1997), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1986) और, मुदस्सर नज़र (1984) शामिल हैं। बता दें कि पूर्व कप्तान डुप्लेसिस के शतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 621 रन का विशाल स्कोर बनाया। डुप्लेसिस के अलावा डीन एल्गर ने 95 ,केशव महाराज ने 73, तेंबा बावुमा ने 71 और डन मार्करम ने 68 रनों की पारा का योगदान दिया। वहीं श्रीलंका ने पहली पारी में 386 रन बनाए थे।SA VS SL: 199 पर आउट हुआ ये दिग्गज, बना यह अनचाहा रिकॉर्ड

Share this story