हुआ खुलासा, इस दिग्गज की वजह से सुधरी Cheteshwar Pujara की T20 बल्लेबाजी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। चेतेश्वर पुजारा पर टेस्ट बल्लेबाज का टैग रहा है पर अब आईपीएल 2021 में खेलने के बाद उनको लेकर नजरिया बदल सकता है। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा की सात साल बाद आईपीएल में वापसी हुई है। वह आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे ।
IPL 2021: मोईन अली ने जर्सी पर से शराब का लोगो हटाने का किया था अनुरोध, CSK ने लिया बड़ा फैसला
आईपीएल 2021 के आगाज से पहले चेतेश्वर पुजारा ने खुलासा करते हुए बताया है कि टी 20 क्रिकेट में उनकी वापसी पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की वजह से हो पाई। पुजारा का कहना रहा है कि राहुल द्रविड़ के समझाने पर ही पुजारा इस प्रारूप के तहत वापसी कर सके हैं।
Coronavirus के बढ़ते मामलों के बीच IPL 2021 को लेकर BCCI के बॉस Sourav Ganguly का आया बड़ा बयान
चेतेश्वर पुजारा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें पहले टी 20 खेलने को लेकर चिंता होती थी उन्हें लगता था कि कहीं वे छोटे प्रारूप की वजह से टेस्ट उनका प्रदर्शन खराब ना हो। पुजारा ने साथ ही कहा कि मैंने इतने सालों जो सीखा वो ये है कि हमें अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए और अपनी ताकत पर फोकस करना चाहिए। इसमें मेरी द्रविड़ ने काफई मदद की ।
IPL 2021: रविंद्र जडेजा को लेकर आई खुशखबरी, CSK को मिलेगी राहत
बता दें कि 33 साल के चेतेश्वर पुजाार ने अब तक भारत के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत कोई मैच नहीं खेला है । पुजारा आईपीएल के तहत आखिरी बार साल 2014 में खेलते हुए नजर आए थे । तब पुजारा किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे थे।चेतेश्वर पुजारा ने अब तक आईपीएल के तहत 30 मैच ही खेले हैं और इनमें उन्होंने 99.74 के स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं. पुजारा टी20 क्रिकेट में एक शतक भी लगा चुके हैं। आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत भी पुजारा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। 

