OnThisDay: विराट सेना ने आज ही के दिन कंगारू धरती पर रचा था स्वर्मिण इतिहास
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा विराट सेना ने आज ही के दिन किया था । बता दें कि 7 जनवरी 2019 को सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सीरीज का चौथा और आखिरी मैच ड्रॉ हो गया था इसी के साथ विराट सेना ने सीरीज को 2-1 के अंतर से अपने नाम किया था।
AUS VS IND:सिडनी में पहली बार नाकाम दिखा David warner का बल्ला , देखें आंकड़े
भारतीय टीम को कंगारू धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने के लिए 71 साल का इंतेजार करना पड़ा था और यह किसी के सपने के सच होने जैसा था । भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहले एशियाई टीम बन गई थी। टेस्ट सीरीज में भारत के जीत के हीरो चेतेश्वर पुजारा रहे थे ।
पुजारा ने चार मैच की सीरीज में तीन शतक के साथ 521 रन बनाए थे। सिडनी में खेले गए मैच के तहत तो उन्होंने 193 रनों की पारी खेली थी। शानदार प्रदर्शन के लिए पुजारा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था । वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का धमाल रहा था और उन्होंने 21 विकेट हासिल किए थे।सीरीज के चार टेस्ट मैचों की बात की जाए भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट को 31 रन से जीता था ।
VIDEO: सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के समय भावुक हुए Mohammad siraj, छलक आए आंसू
वहीं पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में 146 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं इसके बाद मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट के तहत भारत ने 137 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की थी । सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुआ था। भारत की ऑस्ट्रेलिया में जीत के साथ ही बतौर कप्तान विराट कोहली का इतिहास में नाम दर्ज हुआ था।
Aus vs Ind 3rd Test : बारिश के ख़लल की वजह से सिडनी टेस्ट का मजा हुआ किरकिरा, देखें स्कोर कार्ड

