Samachar Nama
×

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने आखिरी टी 20 में बांग्लादेश को 65 रनों से मात देकर किया क्लीन स्वीप

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीसरे टी 20 मैच में 65 रन से मात देकर क्लीन स्वीप किया है । कीवी टीम ने तीन टी 20 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। बता दें कि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया यह मैच बारिश से प्रभावित रहा और इसलिए 10
NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने आखिरी टी 20 में बांग्लादेश  को 65 रनों से मात देकर  किया क्लीन स्वीप

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीसरे टी 20 मैच में 65 रन से मात देकर क्लीन स्वीप किया है । कीवी टीम ने तीन टी 20 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। बता दें कि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया यह मैच बारिश से प्रभावित रहा और इसलिए 10 -10 ओवर का कर दिया गया था।

IPL 2021: अगर RCB के ये 5 खिलाड़ी इस बार चले तो दिला सकते हैं खिताब
NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने आखिरी टी 20 में बांग्लादेश  को 65 रनों से मात देकर  किया क्लीन स्वीप मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए फिन एलन और मार्टिन गुप्टिल की पारी के दम पर निर्धारत 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 141 रन बनाए। फेन एलेन ने न्यूजीलैंड के लिए 29 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 71 रन की पारी खेली, वहीं मार्टिन गुप्टिल ने 19 गेंदों में एक चौके और 5 छक्के की मदद से 44रन बनाए।

Steve Smith को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाए जाने का Nathan Lyon ने किया समर्थन, कही ये बात

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने आखिरी टी 20 में बांग्लादेश  को 65 रनों से मात देकर  किया क्लीन स्वीप बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद , शौरीफुल इस्लाम और मेहदी हसन को एक-एक विकेट मिला। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 9.3 ओवर में 76 रनों पर ढेर हो गई । बांग्लादेश की ओर से कोई भी बल्लेबाज नहीं चला । मोहम्मद नैम ने 19 रन की पारी खेली ।

IPL 2021 Team Profile:केकेआर टीम का विश्लेषण, जानिए क्या है मजबूती और कमजोरी

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने आखिरी टी 20 में बांग्लादेश  को 65 रनों से मात देकर  किया क्लीन स्वीप वहीं मोसाद्देक हुसैन ने 13 और सौम्य सरकार ने 10 रन बनाए। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की ओर से शानदार बल्लेबाजी के साथ घातक गेंदबाजी भी देखने को मिली । कीवी टीम केलिए टोड0 एस्टल ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, वहीं कप्तान टिम साऊदी ने तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट लिया। आखिरी टी 20 मैच के लिए फिन एलन को प्लेयर ऑफ द मैच , वहीं ग्लेन फिलिप्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने आखिरी टी 20 में बांग्लादेश  को 65 रनों से मात देकर  किया क्लीन स्वीप
LONDON, ENGLAND – JUNE 02: Bangladesh celebrate the run out of Quinton De Kock of South Africa during the Group Stage match of the ICC Cricket World Cup 2019 between South Africa and Bangladesh at The Oval on June 02, 2019 in London, England. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

Share this story