LOOKBACK 2020: इस साल ODI क्रिकेट के तहत खेली गईं 10 सबसे प्रभावशाली पारी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियो में रहे हैं। वैसे हम साल 2020 में वनडे के तहत खेली गई दस सबसे प्रभावशाली पारियों का जिक्र कर रहे हैं ।
ICC ने किया Decade की बेस्ट टेस्ट , वनडे और टी 20 टीम का ऐलान, विराट – धोनी का दिखा दबदबा

लिटन दास – बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज लिटन दास के बल्ले से ही इस साल वनडे की सबसे प्रभावशाली पारी निकली । उन्होंने इस साल 6 मार्च को जिम्बाब्वे के खिलाफ सिलहट में 176 रनों की पारी खेली। लिटन दास ने अपनी पारी में 143 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 8 छक्के भी लगाए।
AUS VS IND: Ricky Pontig ने Ajinkya Rahane को बताया शानदार कप्तान, विराट की कप्तानी पर भी किया कमेंट

तमीम इकबाल – बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने इस साल 3 मार्च को जिम्बाब्वे के खिलाफ सिलहट में 136 गेंदों में 158 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
इस दौरान 20 चौके और 3 चक्के उन्होंने लगाए।

पॉल स्टार्लिंग -आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने साल 2020 में 4 अगस्त को इंग्लैंड के साउथैंप्टन में 128 गेंदों में 142 रनों की पारी खेली । अपनी पारी में 9 चौके 6 छक्के भी लगाए।
LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के तहत इन 10 बल्लेबाजों ने इस साल जड़े सबसे ज्यादा चौके

स्टीव स्मिथ – कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस साल 19 जनवरी को भारत के खिलाफ बैंगलुरु में 132 गेंदों का सामना करते हुए 131 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के तहत 14 चौके और एक छक्का लगा ।

क्रेग विलियम्स- नामबिया के इस बल्लेबाज ने 8 जनवरी को ओमन के खिलाफ अल अमिरात में 94 गेंदों का सामना करते हुए 129 रनों की पारी खेली । इस दौरान 13 चौके और 6 छक्के उन्होंने लगाए।

जनमन मालन – दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने इस साल चार मार्च को ब्लूमफोर्टेंन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 139 गेंदों में नाबाद 129 रनों की पारी खेली। इस दौरान 7 चौके और 6 छक्के लगाए।

डेविड वॉर्नर -कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस साल 14 जनवरी को भारत के खिलाफ मुंबई में 112 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 128 रनों की पारी खेली ।इस दौरान 17 चौके और 3 छक्के भी उन्होंने लगाए।

तमीम इकबाल – इस सूची में बांग्लादेश के खिलाफ तमीम इकबल फिर अपना नाम दर्ज कराते हैं। उन्होंने इस साल 6 मार्च को सिलहट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 109 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7चौके और 6 छक्के लगाए।

अविष्का फर्नांडो- श्रीलंका के खिलाड़ी अविष्का फर्नांडो का भी इस सूची के तहत नाम दर्ज हैं। उन्होंने इस साल 26 फरवरी को हम्बनटोटा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 123 गेंदों में 127 रनों की पारी खेली। इस दौरान 10चौके भी लगाए।

लिटन दास – बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने इस साल 1 मार्च को सिलहट के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए 10 गेंदों में नाबाद 126 रनों की पारी खेली । इस दौरान 13 चौके और दो छक्के लगाए।

