Samachar Nama
×

LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के तहत इन 10 बल्लेबाजों ने इस साल जड़े सबसे ज्यादा चौके

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। टी 20 क्रिकेट एक आक्रामक प्रारूप है जिसके तहत बल्लेबाजों की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिलता है।अक्सर ही टी 20 क्रिकेट प्रारूप के तहत छक्के और चौकों की बरसात देखने को मिलती है।वैसे हम यहां उन दस बल्लेबाजों की बात करने वाले हैं जिन्होंने इस साल टी 20 क्रिकेट में
LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के  तहत  इन 10 बल्लेबाजों ने इस साल जड़े सबसे ज्यादा चौके

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। टी 20 क्रिकेट एक आक्रामक प्रारूप है जिसके तहत बल्लेबाजों की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिलता है।अक्सर ही टी 20 क्रिकेट प्रारूप के तहत छक्के और चौकों की बरसात देखने को मिलती है।वैसे हम यहां उन दस बल्लेबाजों की बात करने वाले हैं जिन्होंने इस साल टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़े ।

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में Rishabh Pant बने धोनी, नजर आया ये खास अंदाज

LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के  तहत  इन 10 बल्लेबाजों ने इस साल जड़े सबसे ज्यादा चौके
डेविड मलान- इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान इस साल अपने प्रदर्शन को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहे हैं । उन्होंने साल 2020 में 10 टी 20 मैचों के तहत 46.92 की औसत से 397 रन बनाए। वहीं इस दौरान 46 चौके भी जड़े ।

LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के  तहत  इन 10 बल्लेबाजों ने इस साल जड़े सबसे ज्यादा चौके
मोहम्मद हफीज– 40 साल के अनुभवी पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने इस साल10 टी 20 मैचों के तहत 83 की औसत से 415 रन बनाए और 36 चौके लगाए।

LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के  तहत  इन 10 बल्लेबाजों ने इस साल जड़े सबसे ज्यादा चौके
केएल राहुल – भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2020 में 11 टी 20 मैचों के तहत खेलते हुए 44.38 की औसत से 404 रन बनाए और इस दौरान 34 चौके भी जड़े ।

LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के  तहत  इन 10 बल्लेबाजों ने इस साल जड़े सबसे ज्यादा चौके
बाबर आजम – पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी इस सूची के तहत अपना नाम दर्ज कराते हैं।बाबर ने 8 टी 20 मैचों की 6 पारियों के तहत 55.20 की औसत से 276 रन बनाए,और इस दौरान 34 चौके भी जड़ने का काम किया।

LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के  तहत  इन 10 बल्लेबाजों ने इस साल जड़े सबसे ज्यादा चौके
एरोन फिंच – कंगारू कप्तान एरोन फिंच का भी इस साल शानदार प्रदर्शन ही रहा है। उन्होंने 8 टी 20 मैचों की 33.87 पारियों के तहत 271 रन बनाए। वहीं इस दौरान 34 चौके भी जड़े ।

LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के  तहत  इन 10 बल्लेबाजों ने इस साल जड़े सबसे ज्यादा चौके
जोस बटलर – इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने इस साल खेले अपने 8 टी 20 मैचों के तहत 48.50 की औसत के साथ 288 रन बनाए।वहीं इस दौरान 33 चौके भी उनके बल्ले से निकले ।

LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के  तहत  इन 10 बल्लेबाजों ने इस साल जड़े सबसे ज्यादा चौके
जॉनी बेयरस्टो – इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी कहे जाने वाले जॉनी बेयरस्टो ने इस साल 12 टी 20 मैचों की 11 पारियों के तहत 32.90 की औसत से 329 रन बनाए। वहीं इस दौरान 31 चौके भी जड़े ।

LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के  तहत  इन 10 बल्लेबाजों ने इस साल जड़े सबसे ज्यादा चौके

AUS vsIND : Ajinkya Rahane की कप्तानी के मुरीद हुए Virender Sehwag, कह दी बड़ी बात

टिम सिफ़र्ट – न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सिफ़र्ट भी टी 20 प्रारूप के तहत अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहे। उन्होंने साल 2020 में 11 टी 20 मैचों की 10 पारियों के तहत 50.28 की औसत से 352 रन बनाए। इस दौरान ही 31 चौके भी जडे।

LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के  तहत  इन 10 बल्लेबाजों ने इस साल जड़े सबसे ज्यादा चौके
Image processed by CodeCarvings Piczard ### FREE Community Edition ### on 2020-02-24 20:13:02Z | |

कामरान खान – कतर के बल्लेबाज कामरान खान ने इस साल अपने 7 टी 20 मैचों के तहत खेलते हुए 47.85 की औसत के साथ 335 रन बनाए। वहीं इस दौरान 24 चौके भी उनके बल्ले से निकले।

 

AUS vs IND: टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन, जानें Boxing Day Test के पहले दिन की बड़ी बातें

विरनदीप सिंह – संयुक्त अरब अमिरात के बल्लेबाज वीरनदीप सिंह ने इस साल 9 टी 20 मैचों के तहत शानदार प्रदर्शन करते हुए 31.62 की औसत के साथ 253 रन बनाए और 24 चौके जड़ने का काम किया।

Share this story