Jason Holder से छिनी वेस्टइंडीज की टेस्ट कप्तानी, इस खिलाड़ी को सौंपी गई कमान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। जेसन होल्डर को वेस्टइंडीज की टेस्ट कप्तानी से हटा दिया गया । वेस्टइंडीज के अब नए टेस्ट कप्तान सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट होंगे। ब्रेथवेट वेस्टइंडीज के बनने वाले 37 वें टेस्ट कप्तान होंगे। बता दें कि जेसन होल्डर की गैरमौजूदगी में ब्रेथवेट शानदार कप्तानी का नजारा पेश कर चुके हैं।
तीनों प्रारूप के तहत Ranking में नंबर -1 बनने के लिए Team India को करना होगा ये काम
हाल ही में उनकी अगुवाई में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देने का काम किया। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के तहत भी ब्रेथवेट ही टीम की कमान संभालेंगे।क्रेग ब्रेथवेट ने वेस्टइंडीज टीम की कमान मिलना खुद के लिए गौरव की बात करार दी है।
IND vs ENG 1st T20I:कप्तान कोहली ने किया साफ, रोहित के साथ ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग
उन्होंने इस बारे में कहा, वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी मिलना बहुत ही गर्व की बात है। मैं इस बात से बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं कि सिलेक्टर्स और बोर्ड ने मुझे यह मौका और जिम्मेदारी दी है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में हुई टेस्ट सीरीज जीतना बड़ी उपलब्धि थी।
IND VS ENG: हार्दिक पंड्या करेंगे टी20 सीरीज में गेंदबाजी, उपकप्तान ने दी बड़ी जानकारी
श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। बता दें कि जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज के लिए करीब 5 साल तक कप्तानी की । इसके लिए बोर्ड ने उनका शुक्रिया अदा भी किया है। कहीं ना कहीं अब क्रेग ब्रेथवेट के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है जहां से वेस्टइंडीज टीम को आगे बढ़ना होगा। ब्रेथवेट भी शानदार नेतृत्व कर , बतौर टेस्ट कप्तान वेस्टइंडीज को साबित करना चाहेंगे।क्रेगव्रेथ वेट ने बतौर खिलाड़ी वेस्टइंडीज टीम में खुद को साबित किया है। पर बतौर कप्तान उनके सामने अलग चुनौतियां होंगी।
The 37th men's Test captain of @windiescricket, Kraigg Brathwaite.
Brathwaite has been named the West Indies' new Test skipper, replacing Jason Holder.#MenInMaroon
— ICC (@ICC) March 12, 2021

