IPL Points Table: KXIP और KKR की जीत के बाद अब ऐसा है अंक तालिका का हाल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में रविवार का दिन रोमांच से भरा हुआ रहा, जहां दो हाईवोल्टेज मैच देखने को मिले । पहले मैच के तहत केकेआर ने सुपर ओवर में जाकर सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। वहीं दूसरे मैच के तहत मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली ।
IPL 2020, MI VS KXIP: दो सुपर ओवर खेल पंजाब ने मुंबई को दी मात
इस मुकाबले में रोमांच इसलिए ज्यादा रहा क्योंकि दोनों टीमों ने जीत के लिए दो सुपर ओवर खेले। मैच में पंजाब ने दो सुपर ओवर खेलकर मुंबई इंडियंस को मात देने का काम किया । बता दें कि बीते दिन केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब की जीत के बाद अंक तालिका में भी बदलाव हुआ है। अंक तालिका की बात की जाए तो टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स है जिसने 9 मैच अब तक खेले हैं और 7 में जीत दर्ज की है।
IPL 2020: जानिए क्यों शुभमन गिल की वजह से केकेआर की बढ़ सकती है टेंशन
वहीं दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस हैं। मुंबई ने 9 मैच खेले हैं और छह में जीत दर्ज की है। वहीं तीसरे नंबर पर अंक तालिका में आरसीबी है जिसने अब तक खेले गए 9 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है। केकेआर अंक तालिका में 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।केकेआर ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिनमें से 5 में जीत दर्ज की है।
IPL 2020 ,SRH V KKR :सुपर ओवर में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
सनराइजर्स हैदराबाद 6 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। हैदराबाद 9 मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब अंक तालिका में छठे स्थान पर है और उसने 9 में से तीन मैच जीते हैं। वहीं सातवें स्थान 6 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स है। चेन्नई ने अब तक 9 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है। वहीं राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में 6 अंक के साथ आठवे स्थान पर है। राजस्थान ने अब तक 9 मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है।


