IPL 2021:विराट कोहली ने रचा इतिहास, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2021 के 22 वें मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सके ।पर इसके बावजूद विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली मुकाबले में 12 रन बनाकर आउट हुए और इसी के साथ वह दिल्ली के खिलाफ 900 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए और वह तेज गेंदबाज आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। विराट अब दिल्ली के खिलाफ 909 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।इस आंकड़े तक कोई दूसरा बल्लेबाज फिलहाल नहीं पहुंचा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 862 रन बनाए हैं और विराट के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
Breaking, DC vs RCB: कप्तान कोहली के सस्ते में आउट होते ही भड़के फैंस, किए ऐसे कमेंट्स
विराट के दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में 24 मैच की 23 पारियों में 57 की औसत से 909 रन हो गए हैं। वहीं इस दौरान स्ट्राइक रेट 136 का रहा। विराट कोहली अब तक दिल्ली के खिलाफ 8 अर्धशतक जड़ चुके हैं , यही नहीं दिल्ली के खिलाफ 99 रन की पारी सबसे बड़ी पारी उनकी रही है।
IPL 2021: कोरोना वायरस की वजह से घबराए विदेशी खिलाड़ी तो अब BCCI किया ये बड़ा ऐलान
गौरतलब हो कि विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं । उन्होंने पिछले मैचों के तहत ही अपने छह हजार रन पूरे किए थे। मौजूदा सीजन के तहत आईपीएल में विराट का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 6 मैचों की छह पारियों में 33 की औसत से 163 रन बनाए हैं। वैसे आरसीबी विराट कोहली के अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने की उम्मीद करती है ताकि टीम को इसका फायदा मिल सके। 

