Samachar Nama
×

IPL 2021: सुरेश रैना ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के 23 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए सुरेश रैना ने इतिहास रच दिया। रैना ने 17 रनों की पारी अपनी टीम के लिए खेली , लेकिन इस दौरान उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 15
IPL 2021:  सुरेश रैना  ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के 23 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए सुरेश रैना ने इतिहास रच दिया। रैना ने 17 रनों की पारी अपनी टीम के लिए खेली , लेकिन इस दौरान उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 15 गेंदों में तीन चौके के साथ नाबाद 17 रनों की पारी खेली।

IPL 2021 Points Table: धमाकेदार जीत के बाद अंक तालिका में टॉप पर पहुंची CSK, जानें बाकी टीमों का हाल

IPL 2021:  सुरेश रैना  ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने सुरेश रैना अपनी इस पारी के दौरान ही पहला चौका लगाने के बाद आईपीएल के इतिहास में 500 चौके पूरे करने वाले तीसरे भारतीय और ओवरऑल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। सुरेश रैना से पहले आईपीएल के इतिहास में यह कारनामा तीन और खिलाड़ियों ने किया है । इस सूची के तहत शिखर धवन 624 चौके के साथ टॉप पर काबिज हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 525 चौकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं ।

IPL 2021 CSK vs SRH : शार्दुल ठाकुर के महंगे साबित होने से सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, किए ऐसे कमेंट्स

IPL 2021:  सुरेश रैना  ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने इस सूची में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है जिन्होंने 521 चौके लगाए हैं। बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने का काम किया । मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 171 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाते हुए जीत हासिल की।IPL 2021:  सुरेश रैना  ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में रितुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस के पारी अहम रही ।चेन्नई के लिए रितुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली, तो वहीं फाफ डुप्लेसिस ने 38 गेंदों में 56 रनों की पारी का योगदान दिया। इसके अलावा गेंदबाजी में चेन्नई के लिए लुंगी एंगीडी ने बढ़िया किया और दो विकेट लिए , वहीं सैम कुर्रन एक विकेट हासिल किया।

IPL 2021: डेविड वॉर्नर का बड़ा कारनामा , T20 क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि

IPL 2021:  सुरेश रैना  ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने

Share this story