IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, नहीं खेलेगा यह खिलाड़ी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 का आगाज इस बार भारत में होने वाला है लेकिन टूर्नामेंट के आगाज से पहले राजस्थान रॉयल्स को करारा झटका लगा है । बता दें कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पहले ही शुरुआती मैचों से बाहर हो चुके हैं। अब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की गैरमौजूदगी भी टीम के लिए बुरी ख़बर लेकर आई है।
IPL 2021 में Ms Dhoni की CSK इस प्लेइंग XI के साथ कर सकती है टूर्नामेंट का आगाज
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के 14 वें सीजन का आगाज 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से करने वाली है। हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर बांग्लादेश की टी 20 टीम का हिस्सा रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान 4 अप्रैल को बांग्लादेश लौटेंगे। अगर वह अगले ही दिन भारत आते हैं तब भी उन्हें कम से कम 7 दिन क्वारंटीन में रहना होगा ।
फैंस के लिए बुरी ख़बर , IPL 2021 पर फिर मंडराया बड़ा संकट
इसके बाद ही वो राजस्थान रॉयल्स के बाकी खिलाड़ियों से जुड़ सकेंगे। ऐसे में इस बात की पुष्टि करीब हो गई है कि मुंबई के वानेखड़े स्टेडियम में होने वाले मैच में राजस्थान को जोफ्रा आर्चर और मुस्ताफिजुर रहमान के बगैर ही पंजाब के खिलाफ उतरना होगा।
ब्रेकिंग: IPL2021 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, Axar Patel निकले कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को अपना दूसरा मुकाबला 15 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है,हालांकि ख़बरें ऐसी भी हैं कि रहमान इस मुकाबले में भी बाहर रह सकते हैं। बता दें कि राजस्थान ने रहमान को 1 करोड़ रूपए के बेस प्राइस पर खरीदा था। मुस्ताफिजुर ने आईपीएल में साल 2016 में डेब्यू किया था तब से लेकर अब तक उन्होंने इस लीग में 24 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर तीन विकेट रहा है।

