Breaking, DC vs KKR:दिल्ली ने जीता टॉस, दोनों टीमों ने उतारीं ऐसी प्लेइंग XI
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के 25 वें मैच के तहत गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच भिड़ंत हो रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है ऐसे में केकेआर की टीम मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली है।
Breaking, MI vs RR: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की बड़ी जीत, राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया
आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत दिल्ली कैपिटल्स 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है , जबकि इसके उलट केकेआर की टीम 4 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। आज के मैच के तहत ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और इयोन मॉर्गन की नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत पर निगाहें रहने वाली हैं।
Breaking, DC vs KKR:दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर केकेआर को दिया बल्लेबाजी का न्योता
वैसे दिल्ली और कोलकाता के हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच जितने भी मैच हुए हैं उनमें से 14 के तहत केकेआर तो वहीं 12 के तहत दिल्ली ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच जब अंतिम बार मैच खेला गया था तब केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से करारी मात दी थी।
IPL 2021, DC vs KKR: मैच को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, दिल्ली और कोलकाता में से किसे मिलेगी जीत
उस मुकाबले में केकेआर के जीत के हीरो वरुण चक्रवर्ती रहे थे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए थे।वैसे पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक दूसरे एक-एक बार मात दी थी।इस बार कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है यह तो देखने वाली बता रहती है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम जिस तरह की लय में है उस हिसाब से केकेआर के सामने चुनौतियां हैं।
टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नारायण, इयोन मोर्गन (c), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (w), पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रसीद कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली कैपिटल (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (w / c), मार्कस स्टोइनिस,शिमरोन हेटमेयर, अक्षर पटेल, ललित यादव, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, अवेश खान

